QUOTES ON #बद्दुआ

#बद्दुआ quotes

Trending | Latest
25 OCT 2020 AT 17:39

मेरे लहजे में मुहब्बत बशर करती थी कभी
अब नाम भी ले कोई उसका तो बद्दुआ निकलती है

-


5 DEC 2020 AT 15:54

दुआ यही है कि मुझे हर कोई प्यार करें,
बदुआ भी है कोई मेरी तरह ना करें।

-


24 DEC 2021 AT 1:06

जो शख़्स मेरे वज़ूद तक को मुझसे छीनकर ले गया,
मैं उसको बद्दुआएं ना देता तो और क्या करता!!!

-


5 SEP 2020 AT 12:54

इश्क़ मेरा मुकम्मल ना हुआ
बद्दुआ जो मिली थी उनकी
जिनका तेरी वजह से
दिल दुखाया हैं हमने
💔💔

-



इन दिनों फैला हुआ है, हर तरफ़ ये मुद्दआ
देख कर अनजान बनते, पूछते हैं क्या हुआ?
झूमते हैं आज मानव कर दिया हमने नया -
हर लबों पर वक़्त ने बस दे दिया है बद्दुआ..!!

-


8 MAY 2021 AT 0:41

ऐसी बद्दुआ लगी उनकी,
मोहब्बत भी ना मिल पायी मुझें..!!

दर्द मिला जीवन भर का..!!
मौत भी ना मिल पायी मुझें..!!

-


4 SEP 2022 AT 11:12

सुनो !
न होगी अब मोहब्बत हमसे फिर
क्यों बेवजह इल्ज़ाम ये देते हो?
मेरे अज़ीज़ दोस्त होकर भी
क्यों बेतहाशा बद्दुआ ये देते हो..?

-



कल लगी थी शहर में बद्दुआओं की महफ़िल
मेरी बारी आई तो मैंने कहा
इसे भी इश्क़ हो,
इसे भी इश्क़ हो,
इसे भी इश्क़ हो;

-


23 SEP 2018 AT 17:42

ना देख मुझे घिनौनी नज़रों से
मैं भी खुदा की बनाई मूरत हूँ
मुझको किसी ने मांगा नहीं
बिन मांगी बद्दुआ सी सूरत हूँ,
लोगों ने नाम हिजड़ा रखा
गालियां देकर पुकारा करते हैं
इस जहां में कोई मेरा अपना नहीं
ना मैं किसी की जरूरत हूँ,
आती हूँ तेरी खुशियों पर
तुझको दुआएं देने के लिए
बलाएं सारे समेट लूं खुद में
शक्ल ना सही दिल से खूबसूरत हूँ !

- दीप शिखा

-


2 AUG 2024 AT 12:31

मुझको यार तेरी दी हुई दुआ लग गई
शुक्रिया मुबारक तेरी बद-दुआ लग गई

-