Shayra Kom❣️  
2.1k Followers · 49 Following

read more
Joined 20 October 2019


read more
Joined 20 October 2019
3 DEC 2024 AT 22:12

हंसने से तकलीफ होती है
रोकर भी आराम नहीं आता
जीना ही मुहाल है अब तो
मौत का भी पैग़ाम नहीं आता

-


14 NOV 2024 AT 17:42

दिल की हसरत है मुझे पागल करार कर दिया जाए
तमाम रिश्ते नातों से मुझको फरार कर दिया जाए

-


8 NOV 2024 AT 20:02

खुद की नज़रों से खुद को चुराती हूँ.....

-


25 OCT 2024 AT 22:17

जब धड़कने बढ़ेगी मैं सांसे थाम लूंगी
कुछ ना कर सकूंगी तो तेरा नाम लूंगी

-


24 OCT 2024 AT 20:09

मेरे हिस्से की सारी हंसी छीन कर
बहुत खुश है वो मेरी खुशी छीन कर

पास आया था लेकर जहां की खुशी
फिर ले गया सब कुछ वही छीन कर

तुम्हें अब कुछ दिखाई क्यों नहीं देता
वो पूछता है आंख की रोशनी छीन कर

लौटाएगा एक दिन वक़्त सब कुछ मेरा
ले गया है जो भी मुझसे कभी छीन कर

जिंदगी जैसी भी थी जिंदगी थी मेरी
जिंदगी को भी मौत ले गई छीन कर

-


23 OCT 2024 AT 15:01

दूर रहने की कोशिश करती हूँ मगर मैं दिल से हार जाती हूँ
जहाँ कोई ठिकाना नहीं मेरा उसी दर पर बार-बार जाती हूँ

-


20 OCT 2024 AT 21:59

पूरे वजूद के हुए टुकड़े-टुकड़े लाख बराबर
बहुत तलाशने पर निकले हम खाक बराबर

-


3 AUG 2024 AT 21:47

कौन मेरी दास्ताँ जाने भला
मैं करूं ख़ुद तर्जुमाँ जाने भला
एक मैं सबकी हुई सबकी हुई
कौन है मेरा यहां जाने भला

-


2 AUG 2024 AT 12:31

मुझको यार तेरी दी हुई दुआ लग गई
शुक्रिया मुबारक तेरी बद-दुआ लग गई

-


22 JUN 2024 AT 5:25

गुज़र रहा हूँ मैं और गुज़र जाऊँगा
'वक़्त' हूँ ना सोचना ठहर जाऊँगा

-


Fetching Shayra Kom❣️ Quotes