QUOTES ON #बदतमीजी

#बदतमीजी quotes

Trending | Latest
29 APR 2021 AT 20:44

किसी की ऊंची आवाज़ तक ना सुनने वाली,
किसी की बदतमीजी को माफ़ कर गई।
चाहती तो कर सकती थी उसी के लहज़े में बात उससे,
उसका मान रखने को वो चुप-चाप सुन कर आ गई।।

-


29 MAY 2020 AT 13:43

लोगो को तमीज़ याद नही रहती
कुछ ऐसी लाइलाज बीमारी है बदतमीज़ी

-


9 DEC 2020 AT 16:54

दिल की मासूम बातों को
सादे अल्फ़ाज़ो में कहने दो
चालाक तमीज़दार हमें ना बनाओ
हमें नासमझ बद्तमीज़ ही रहने दो।

-


25 JUL 2020 AT 16:24

उनकी बेरुखी इस कद्र खल रही हैं कि
हमे खुद से ही नफरत हो रही है अब,
पर
उनकी बेरुखी जायज भी है
हम हैं ही इतने बदतमीज....
अरे प्यारे
हम तो कहते है, कि हम इतने बदतमीज है कि
उनकी इस बेरुखी के भी हम लायक नहीं....

-


11 FEB 2021 AT 10:42

पहले मेरी हंसी पर पाबंदी लगाई
और मेरी तकलीफों को झूठा कहा
मेरी अच्छाई को दिखावा बताया
मेरी शराफत को मेरी कमजोरी
मेरी सीखों का मजाक उड़ाया
और मेरे प्यार को साजिश बताया
मेरी समझदारी को मेरी चाल
मेरे गुस्से को बदतमीजी
मेरी काबिलियत को मेरी बीमारी समझाकर
और मेरे सारे हक मूझसे छिनकर
मेरी खामोशी की वजह पूछते हो
अच्छा मजाक कर लेते हो

-


26 JUN 2020 AT 10:38

आप जैसों की शराफत देख कर तो लगता है कि हम बदतमीज ही अच्छे हैं।

-


28 APR 2020 AT 17:00

खुब बदतमीजी जता रहा है मौसम,
लगता है तेरी गलियों से गुजरता आया है। ❤

-


21 SEP 2020 AT 23:32

झूठ झिपाने के लिए तो वो, कोई भी हद पार कर देंगे!
सच कहने लगूंगा मैं, तो उसे बदतमीजी क़रार कर देंगे

-


11 AUG 2019 AT 11:55

बदतमीजी पसंद है मुझे तो
प्यार से कैसे शुरूआत कर दू।

-


13 APR 2021 AT 17:49

बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी,
बाकी तमीज से पेश आओगे..
तो दिल ❤️ का दरवाजा हमेशा खुला पाओगे!

-