Sadhana Yadav   (Sadhana Yadav..महिमा)
68 Followers · 22 Following

Research scholar
Joined 13 April 2020


Research scholar
Joined 13 April 2020
12 DEC 2021 AT 12:54

ऐसी बदनसीबी को क्या कहें
जब आप की खुशी आप के हमसफ़र को ही बर्दाश्त न हो

-


18 SEP 2020 AT 8:37

हाँ!
माना
हूर, परी,अप्सरा, मिस इंडिया
मिस वर्ल्ड
नहीं हुँ मैं।
पर इतनी भी बुरी नहीं
कि
किसी के सपनों की शहजादी
न बन
सकूं।।
🙃🙃

-


25 AUG 2020 AT 10:00

वो मेरी तकदीर बन जायें।
ऐसी कोई तदबीर तो बताओ दोस्तों।।

-


24 AUG 2020 AT 18:58

उस रब का शुकराना
🙏
जिसनें
ऐसे मुसाहिब🍁
मेरी किस्मत में लिखा
💞💞

-


11 AUG 2020 AT 5:31

डगमग जीवन की नाव प्रभु,
पतवार तुम्हीं बन जाना ।।
है इतनी सी विनती🙏 कान्हा,
इस हृदय 💓 के सरकार तुम्हीं बन जाना।।

-


9 AUG 2020 AT 17:08

रूठने सी लगी है जिंदगी,
मनाऊं भी तो कैसे...
उलझने सी लगी है जिंदगी,
सुलझाऊं भी तो कैसे।
बिखरने सी लगी है जिंदगी,
समेटू भी तो कैसे।
पराई सी लगने लगी है जिंदगी,
अपना बनाऊं भी तो कैसे।
सहमी से लगने लगी है जिंदगी
मुस्कुराऊं भी तो कैसे।

-


8 AUG 2020 AT 22:51

तुम रख लो
अपने एहसान जो हम पर किया...
अब तो हम तुम्हें अपनी खुशी से रूबरू ना कराये
गम की तो बात ही क्या है...

-


11 JUN 2020 AT 14:36

हाँ
बहुत मानती हैं वो मुझे
बहुत ख्याल रखतीं हैं वो मेरा
मेरी चोट से बहुत तकलीफ होती है उन्हें
परवाह करती हैं वो मेरी
लेकिन

सिर्फ
बातों से।

-


4 AUG 2020 AT 14:32

नटखट है वह, खूबसूरत है 💓थोड़ी सी अलग है 😍
पर मेरी जरूरत है😘
बातें उम्र से ज्यादा 🤗🤗फिर भी मासूम है 😗
BTS की फैन है 💞
कोरियन Drama की दीवानी😊
😊 छोटी है फिर भी है बहुत सयानी 💞
ये खास दिन तुम्हारे सपनों और तुम्हें आगे तक ले जाएं।
मेरी उम्मीद🍁 हो तुम😇👰
मेरी cutypie मेरी sweetheart 💓 हो तुम
मेरी प्यारी Sparrow💞😙
ईश्वर से यही प्रार्थना 🙏🙏है कि तुम्हारे सपनों को पंख लगे
तुम जो भी जीवन में चाहती हो वह सब तुम्हें मिलें😘 स्वस्थ रहो मस्त रहो
और हमेशा ऐसे ही खिलखिलाते रहो💞💞💞
जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं💞💞💞😘😘😘

-


21 JUL 2020 AT 14:46

मुबारक हो दिन ये
सारी खुशियां मिले सदा
खुश रहो तुम हमेशा है मेरी दुआ ...

-


Fetching Sadhana Yadav Quotes