ऐसी बदनसीबी को क्या कहें
जब आप की खुशी आप के हमसफ़र को ही बर्दाश्त न हो-
हाँ!
माना
हूर, परी,अप्सरा, मिस इंडिया
मिस वर्ल्ड
नहीं हुँ मैं।
पर इतनी भी बुरी नहीं
कि
किसी के सपनों की शहजादी
न बन
सकूं।।
🙃🙃-
डगमग जीवन की नाव प्रभु,
पतवार तुम्हीं बन जाना ।।
है इतनी सी विनती🙏 कान्हा,
इस हृदय 💓 के सरकार तुम्हीं बन जाना।।-
रूठने सी लगी है जिंदगी,
मनाऊं भी तो कैसे...
उलझने सी लगी है जिंदगी,
सुलझाऊं भी तो कैसे।
बिखरने सी लगी है जिंदगी,
समेटू भी तो कैसे।
पराई सी लगने लगी है जिंदगी,
अपना बनाऊं भी तो कैसे।
सहमी से लगने लगी है जिंदगी
मुस्कुराऊं भी तो कैसे।-
तुम रख लो
अपने एहसान जो हम पर किया...
अब तो हम तुम्हें अपनी खुशी से रूबरू ना कराये
गम की तो बात ही क्या है...-
हाँ
बहुत मानती हैं वो मुझे
बहुत ख्याल रखतीं हैं वो मेरा
मेरी चोट से बहुत तकलीफ होती है उन्हें
परवाह करती हैं वो मेरी
लेकिन
सिर्फ
बातों से।-
नटखट है वह, खूबसूरत है 💓थोड़ी सी अलग है 😍
पर मेरी जरूरत है😘
बातें उम्र से ज्यादा 🤗🤗फिर भी मासूम है 😗
BTS की फैन है 💞
कोरियन Drama की दीवानी😊
😊 छोटी है फिर भी है बहुत सयानी 💞
ये खास दिन तुम्हारे सपनों और तुम्हें आगे तक ले जाएं।
मेरी उम्मीद🍁 हो तुम😇👰
मेरी cutypie मेरी sweetheart 💓 हो तुम
मेरी प्यारी Sparrow💞😙
ईश्वर से यही प्रार्थना 🙏🙏है कि तुम्हारे सपनों को पंख लगे
तुम जो भी जीवन में चाहती हो वह सब तुम्हें मिलें😘 स्वस्थ रहो मस्त रहो
और हमेशा ऐसे ही खिलखिलाते रहो💞💞💞
जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं💞💞💞😘😘😘-
मुबारक हो दिन ये
सारी खुशियां मिले सदा
खुश रहो तुम हमेशा है मेरी दुआ ...-