आज वो खुदा भी हँस रहा होगा,
मेरी बिगड़ती हालात को देख कर।-
A writer by thought
A thinker by passion
©©©©©©©©©©©©©©
मोहब्बत से बिग... read more
देखता रहा मैं उसे बढ़ते, खुश होता गया मन ही मन।
बुलाता रहा वो मुझे, मना करता गया मैं।
जानता हूं चलना आसान होता है अकेले,
इसलिए अकेला भेजता रहा उसे मैं।
आज शिखर की चोटी में खड़ा वो,
वो भले भूल गया हो मुझे।
पर पता नहीं आज भी उसे याद कर
मन्द मन्द मुस्कुराता हु मैं।
-
नहीं चाहता उसके बारे में बताना आज मैं।
नहीं बाटना चाहता मैं उसे सभी से।-
शब्दों की कहानी
बचपन में कुत्ता हरामज्यादा गालियां होती थी,
फिर थोड़ा बड़े हुए, मालूम चला यह तो आम शब्द है।
गालियां तो चूतिया, गांडू जैसे शब्द होते है।
फिर थोड़ा और बड़े हुए, मालूम चला यह भी आम शब्द है।
गालियां तो MC, BC जैसे शब्द होते है।
फिर थोड़ा और बड़े हुए, मालूम चला यह तो भावनाएं है।
समय के साथ शब्द के मतलब बदल जाते है, तो इंसान क्या है?-
क्या गलती थी उस मासूम की
निकला था वो सांसे बाटने
क्यों पड़ गयी उसे सांसो की कमी।-
Sitting with me.
Talking with you is like
Talking with me.
That's why I said
You are not you and I am not I-
Death is not the beauty,
RIP is not the only word.
Mind is reflecting the fond memory.
Eyes are still searching the person.-
Predicting a election results sitting in another state with no local knowledge is like wishing a win in cricket in football match.
-
क्यों सलाह दु मैं अपने जवानी को,
जब जानता हूं कि नही सुनता हूं मैं किसी की सलाह।-