Dr. Priyanka227   (Dr. Priyanka)
2.4k Followers · 46 Following

read more
Joined 4 May 2020


read more
Joined 4 May 2020
25 SEP AT 16:31

सिर्फ़ मेरा होने में उसका गुजारा न हुआ
बट गया इतनों में कि फ़िर हमारा न हुआ
बेरूख़ी दिखा वो मेरी कमियां गिनाता रहा
उसका दिल खुल के भी तो आवारा न हुआ
सिर्फ़ मेरा होने में उसका गुजारा न हुआ

-


25 SEP AT 16:20

वो पकाना तो जानती है पर खुद के लिए नहीं
पूरे परिवार की पसंद का ख़्याल रखने वाली
अक्सर ख़ुद अपनी ही पसंद भूल जाती है
वो बनाती है पूरे घर के लिए भर पुर व्यंजन
जब ख़ुद के लिए बनाने की बारी आती है
वो बना ही नहीं पाती अक्सर टाल जाती हैं
Dr. Priyanka
























-


22 SEP AT 19:31

क्यों ना एक बार फिर से मैं हसीन हो जाऊं
तू इश्क़ जताए और फ़िर मैं तुझ में खो जाऊं

-


16 SEP AT 21:10

जो हासिल होकर गुम हुआ, उस जख्म का कोई मरहम नहीं
मिलेंगे कई राहगीर इस सफर में, पर रूह का कोई हमदम नहीं

-


16 SEP AT 20:53

जिनको सब्र नहीं उनको भी वक्त सिखाता है
थोड़े ज़्यादा ज़ख्म देकर नई शक्ल बनता है
इस वक्त से अब तक तो कोई जीत न पाया है
हर बार हरा कर भी इसने विजेता ही बनाया है

-


15 SEP AT 6:16

अभी वो ठहरा हुआ है मेरे पास
मुझसे बेहतर नहीं हैं उसके पास
जब मिल जाएगी उसको वो ख़ास
तो फ़िर कर्कश लगेगी मेरी आवाज़

-


15 SEP AT 6:06

कुछ खोया ही नहीं है, बस एहसास हुआ है
कि मेरा कुछ था ही नही, इस नश्वर संसार में

-


15 SEP AT 5:51


गुज़र तो जाता है पर गुज़र न पाता है
हर लम्हा खालीपन का गीत गाता है

-


5 SEP AT 18:38

अब वो नया घर बसा रहा है
अपना घोंसला सजा रहा है
वो मेरे जहां को वीरान कर
एक नई दुनिया बसा रहा है

-


1 SEP AT 11:01

अब मौन ही करेगा सारी बातें
इन शब्दों में तकरार बहुत है
इश्क़ किसी की चाहत नहीं है
और जिस्मों के व्यापार बहुत है

-


Fetching Dr. Priyanka227 Quotes