Dr. Priyanka227   (Dr. Priyanka)
2.4k Followers · 45 Following

read more
Joined 4 May 2020


read more
Joined 4 May 2020
19 HOURS AGO

I camouflage myself according to
your mood and choices.
After all my efforts,
I found myself discolored.

-


7 JUL AT 23:26

आज क़रीब से जो तुम मेरे गुज़र गए
क्यों लगा कि अब हम ही गुज़र गए
धड़कने भी बेवजह शोर मचाने लगी
अभी जिंदा हूं मैं, मुझे ही बताने लगी
जब लगा तेरे ख्यालों से हम उभर गए
तुझे सामने पा कर फ़िर क्यों बिखर गए

-


7 JUL AT 8:21

हर दिन एक नई कहानी है,
कभी तेरी तो कभी मेरी ज़ुबानी है
कभी बदबू आती है इस क़िरदार से
तो कभी इसकी ख़ुशबू रूहानी है

-


3 JUL AT 5:28

बैसाखियों के सहारे तो नहीं कटेगी
इश्क़ की ये कसक तो नहीं मिटेगी
रूह के सुकून की बात है छलावा
बोलो जिस्म की ये भूख कैसे मिटेगी

-


28 JUN AT 11:42

अब मौन ही करेगा सारी बातें
इन शब्दों में तक़रार बहुत हैं
तुमको थोड़ा भी समझा ना पाऊं
पर दिल को तुझसे प्यार बहुत है

-


20 JUN AT 10:10

जान लेने के इस दौर में
वह हमें जिंदा छोड़ गए
अब इससे ज्यादा इश्क़ की
क्या उम्मीद करें हम उनसे

-


17 JUN AT 23:24

उसका ज़हन तो बिल्कुल स्लेट सा था
जो नई इबारत लिखता और मिटाता था
और हम अपने ज़हन को क्या करे बोलो
जहां हर लफ्ज़ छैनी से उकेरा जाता था

-


16 JUN AT 19:16

वो जो चुरा सकते थे चुरा गए
जो रुला सकते थे हमें रुला गए
औक़ात न थी ज़्यादा की उनकी
तभी तो हम भी उनको भुला गए

-


16 JUN AT 19:06


"Oversensitivity is a curse
because you feel the pain
that is not yours,
others' pain and sorrow
bother you with the same
intensity .

-


3 JUN AT 14:17

कोई दस्तक पहुंच नहीं पाती
हर बार उम्मीदें बिखर जाती
उनको हमारी याद न सताती

-


Fetching Dr. Priyanka227 Quotes