QUOTES ON #फासले

#फासले quotes

Trending | Latest
21 DEC 2020 AT 12:36

"परिवार मे सबसे छोटा होना
उस समय अपराध की भांति लगता है
जब आपको बोलने का अवसर नही देते
बिना गलती के बातें सुनायी जाती हैं"

-


15 DEC 2020 AT 19:22

बचपन से लेकर जवानी तक
बेशुमार मोहब्बत उससे एक तरफा किया।
जब आया मुझे अपनाने वो
जिंदगी से ही नहीं, दिल से उसे दफा किया।

-


22 JUL 2020 AT 18:01

यूं तो फासले हैं बहुत तेरे मेरे दरमियां
फिर भी तू अलग मुझसे है कहां

-


27 JUN 2020 AT 19:36

दूरियाँ और फासलों में थोड़ा फर्क होता हैं,
कि अल्फ़ाज़ समझने,समझाने में ज़रा सा फर्क होता है।
करते हैं सभी वादे इस दुनिया में रिश्ते निभाने के,
कि कहने और निभा जाने में बड़ा फर्क होता है।
यूँ तो टूट जाया करते हैं रिश्ते चंद गलतफहमियों से,
कि जो बेमतलब निभाया गया हो वो अटूट होता हैं।।

-


18 MAR 2020 AT 8:46

हर रोज बहक जाते हैं मेरे कदम
तेरे पास आने के लिये
ना जाने कितने फासले तय करने अभी
बाकी है तुमको पाने के लिये

-


5 JUL 2019 AT 22:36

फ़ासले ख़्वाइशों से
ज़िन्दगी ने इतने कर डाले हैं,

बारिश की बूंदे...
औऱ हमनें खिड़की से हाथ निकाले हैं..!

-



और फिर यूँ हुआ कि....
कुछ गलत फैसलों ने बीच के फासले बढ़ा दिए

-



दिल और दिमाग की जंग में जीतता ,
कोई नहीं बस फासले बने रहते हैं ।

-


10 MAY 2021 AT 20:52

फासले ऐसे भी होंगे कभी सोचा ना था!
दिल मिलने को तरसेगा कभी सोचा ना था!!

टूटकर बिखर जायेंगे कभी सोचा ना था!
तेरे बिना तन्हा हो जायेंगे कभी सोचा ना था!!

आंखों में आंसू, दिल में तेरी याद लिए बैठे हैं!
तुम हमें ऐसे भूल जाओगे कभी सोचा ना था!!

प्यार के बदले रुसवाई मिलेगी कभी सोचा ना था!
हमें जीने की चाह नहीं रहेगी कभी सोचा ना था!!

-


10 OCT 2020 AT 16:55

क्या हुआ जो भर ही गए ,ये फ़ासले हमारे बीच के,
गर दूरियाँ सोच की कम हो तब तो कोई बात बने।

-