❤️मेरे जीने की वजह तुम हो❤️
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
मेरी हर एक सांस में तुम हो,
मेरे लबों की हँसी में तुम हो।
मेरी हर बात में बस तुम हो…
मेरे जीने की वजह तुम हो…॥
मेरी हर नज़र में बसे तुम हो,
मेरी कलम के हर लफ्ज़ में तुम हो।
मेरे दिल की हर धड़कन में तुम हो…
मेरे जीने की वजह तुम हो…॥
मेरी हर दुआ में सिर्फ़ तुम हो,
मेरी दिल्लगी,दीवानगी भी तुम हो।
मेरी पहली और आखिरी चाहत तुम हो…
मेरे जीने की वजह तुम हो…॥
मेरी हर मुश्किल का हल भी तुम हो,
मेरी हर सोच हर ख़्वाब में तुम हो।
मेरे हर गीत हर संगीत में तुम हो…
मेरे जीने की वजह तुम हो…॥
महकती हवा की खुशबू में तुम हो,
मेरी ज़िंदगी को महकाने वाले तुम हो।
मेरे हर पल हर ख़ामोशी में तुम हो…
मेरे जीने की वजह तुम हो…॥
मैं ज़िंदा हूँ क्योंकि मेरे पास तुम हो,
मैं मुकम्मल हूँ क्योंकि मेरे साथ तुम हो।
मेरे जिंदगी के हर पल में तुम हो...
मेरे जीने की वजह तुम हो…॥-
दिल के जज्बातों का ख़ूबसूरत एहसास है।
मेरी कलम से लिखा हर लफ्ज़ यहां ख़ास है।... read more
पिता के दिल का टुकड़ा होती है बेटियाँ!
माँ की परछाई होती है बेटियाँ !!
माँ के प्यार भरे आंचल में पलती है बेटियाँ !
पिता के मार्गदर्शन पर चलती है बेटियाँ !!
पिता का गुरूर उनकी परी होती है बेटियाँ !
माँ को जान से प्यारी होती है बेटियाँ !!
फूलों सी नाज़ुक होती है बेटियाँ !
हर घर की रौनक होती है बेटियाँ !!
बहुत प्यारी बहुत मासूम होती है बेटियाँ !
अपनो के लिए हर दर्द सह जाती है बेटियाँ !!-
❤️Happy Daughter's Day ❤️
जब-जब जन्म लेती है बेटी,
खुशियां साथ लाती है बेटी !
ईश्वर का प्यारा सा आशीर्वाद है बेटी,
घर- आंगन की जान है बेटी !
तारों की ठंडी छाया है बेटी,
आंगन में चहकती चिड़ियां है बेटी !
दुर्गा का रूप, ममता की मूरत है बेटी,
मां की परछाईं -पिता का गुरुर है बेटी !
बेटी की कीमत उनसे पूछो,
जिनके पास नहीं है बेटी !!-
किसने कहा हमें आपकी
याद नहीं आती,
आपको ना सोचे ऐसी कोई
रात नहीं जाती,
वक्त बदल जाता है पर
आदत नहीं जाती,
आप ख़ास हो मेरे लिए ये बात
हर बार बताई नहीं जाती !!-
कितना प्यार किया है तुझसे,
ये कैसे बताऊं तुझे !
मेरी हार में तू, मेरी हर जीत में तू
मेरे हर ख़्वाब में तू, मेरी हर उम्मीद में तू
मेरे हर सच में तू, मेरी हर कल्पना में तू
मेरे हर दर्द में तू, मेरे हर सुकून में तू
मेरी चुपी में तू, मेरी हर आवाज़ में तू
मेरी हर सांस में तू, मेरी हर प्यास में तू
मेरी हर सोच में तू, मेरे हर अहसास में तू
दुनियां क्या है मैं तो तेरे लिए
भगवान से लड़ जाऊं
कितना प्यार करती हूं मैं तुझसे
अब ये मैं तुझे कैसे बताऊं !!-
तुमसे फासले बढ़ाना आसान नहीं था !
कौन कहता है तुमसे दूर होकर दिल परेशान नहीं था !!
आँसू थे आँखों में दर्द ख़ामोशी में छुपा था !
कौन कहता है मेरा दिल दुखा नहीं था !!
मेरे हर ख़्वाब में बसा तेरा ही चेहरा था !
कौन कहता है तुझसे दूर होकर मेरा ख़्वाब टूटा ना था !!
अधूरी प्यार की कहानी के साथ सब खत्म हो गया था !
कौन कहता है मेरा कुछ नुकसान ना हुआ था !!
-
तेरी हर बात पर झुकना मंजूर है !
तेरी एक आवाज़ पर रुकना मंजूर है !!
तेरे लिए हर बंधन तोड़ना मंजूर है !
तेरी खुशी के लिए टूटना मंजूर है !!
तेरी नाराज़गी पर तुझे मनाना मंजूर है !
तेरी हर गलती नज़रअंदाज करना मंजूर है !!
तेरे लिए हर दर्द हँसकर सहना मंजूर है !
तेरे संग उम्रभर हाथ थामकर चलना मंजूर है !!
तेरे लिए हँस के मौत को गले लगाना मंजूर है !
पर जिंदगी का एक पल तेरे बिना मंजूर नहीं है !!-
मेरी माँ जैसा कोई नहीं....
मेरी पहली गुरु भी वो है,
और प्रथम पूज्य भगवान भी !!
मेरी हर खुशी भी वो है,
और मेरे हर गम में साथ भी !!
मेरी हर मुश्किल का हल भी वो है,
और मेरी बेचैनी में सुकून भी !!
मेरी हर दुआ भी वो है,
और मेरे हर दर्द की दवा भी !!
मेरी जीवनदाता भी वो है,
और मेरे लिए मेरा संसार भी !!-
वो मेरी माँ ही है जिसने,
मुझे पहला कदम चलना सिखाया !
अच्छे-बुरे का फ़र्क समझाया,
नेकी की राह पर चलना सिखाया !
हर मुश्किल को सहना सिखाया,
दर्द में भी मुझे मुस्कुराना सिखाया !
दूसरों की सहायता करना सिखाया,
दुश्मनों को भी प्यार से जीतना सिखाया !
मेरी माँ से ही सीखा है मैंने,
अपने जीवन को खूबसूरती से जीना !!-
तुम्हें अपना बनाने का,
तुम्हारी ज़िंदगी खुशियों से सजाने का,
तुम्हारे हर ख़्वाब को अपना ख़्वाब बनाने का,
वादा है मेरा तुमसे - हर वादा निभाने का !!
तेरे होंठों पर मुस्कान बनकर मुस्कुराने का,
तेरी दोस्त से हमसफ़र बनने का,
हाथ थामकर तुम्हारे साथ चलने का,
वादा है मेरा तुमसे - हर वादा निभाने का !!
तुम्हें अपना हमराज़ बनाने का,
तेरी खुशियों की खातिर मिट जाने का,
हर जन्म तुम्हें इस क़दर ही चाहने का,
वादा है मेरा तुमसे - हर वादा निभाने का !!-