कि फिर काटी सारी रात, हमने बस करवटें बदल कर,
अधूरे ख्वाब ,हमारी नींद को अपने साथ ले गए।
-
"श्रद्धा एक ऐसी भावना है,
जिससे 'प्रेम' का श्रृंगार होता है।
और श्रद्धामयी प्रेम कई बार,
'कूट-नीतियो' को भी
बहुत प्यारा बना देता है।"
-
कुछ ग़मगीन खयालों, तो कुछ ख्वाबों मे निकल गई,
और जो उम्र थी मेरी,कुछ किताबों मे निकल गई।
मुझसे बिछड़ के सवर गई तुम,झूठ मत बोलो,
जबसे रुख्सत हुई तुम, जिन्दगी बस अजाबो मे निकल गई।-
सारे ग़मो, रंजिशों को यूँ ही टाल देते हैं
मेरे ज़ेहन मे दस्तक जब तेरे ख़्याल देते हैं।-
बदलते हालातों में भी पूरा होने
का ख्वाब देखती हैं,
दिल मे पल गयीं जो एक दफा,
तो ख़्वाहिशें ख़तम नही होतीं।-
क्या हुआ जो भर ही गए ,ये फ़ासले हमारे बीच के,
गर दूरियाँ सोच की कम हो तब तो कोई बात बने।-
तुम जो हमारे गुरुर को तोड़ने को बात करते हो,
तो सुनो साहब! हमें इनका लड़खड़ाना भी पसंद नही।-
हमें मुश्किलों में रहना भी मुहाल करते हैं...
वो यार,ऐ अमन अक्सर कमाल करते हैं...
मुसीबतें बेअसर हो जाती हैं उनका असर देखकर,
तलवारे हम पर आती हों तो वो खुद को ढाल करते हैं....-
कलयुग हो या त्रेता ,इश्क कभी
किसी से मतलब से नही होता...
जो मतलब से होता है वो इश्क़ नही होता...-
उसने जो चिराग जलाया था तुम में,
उसे अपने दिल में ऐसे ही चलने दो...
सूरज हो तुम तो तुममे रौशनी कहाँ कम होगी,
पर उस चिराग को भी अपने साथ जलने दो...
-