मोहब्बत को ज़रा side में रखिये जनाब
बात अब मेरे,आत्मसम्मान की है-
गुस्सा करने से या चिल्लाकर
कहने से,
आपका झूठ सच
और मेरा सच झूठ
नहीं हो जाएगा-
"कितनी आसानी से
मुझे झूठा ठहरा रहे हो
मैं चुप हूँ,
इसका मतलब यह नहीं
कि
आप सच्चे हैं "-
बद् दिमाग है वो जो सोचता है कि
Blackmail कर रहे हैं उसे
बदनाम करने का इरादा होता
तो सालों पहले ही वो सुर्खियां बन जाता-
समय आने पर आपने भी वचन तोड़कर
रथ का पहिया उठा लिया था
तो हमको भी न्याय पाने के लिए
अगर कोई वचन तोड़ना पड़े तो क्या गलत होगा?-
प्यार का इजहार करने की भी
कीमत चुकायी है मैंने
कभी नियत पर उंगली उठाई
कभी प्यार को साजिश कहा
कभी चरित्र पर कीचड़ उछाला
अब शराफत को गाली दी गई|-
हमसफर के लिए जितना प्यार था दिल में
सब उस अजनबी पर उड़ेल दिया
मुफ्त की मोहब्बत और अहमियत देखकर
उसने ज़ज्बातो से खेल लिया
कुछ बताया नहीं अपने बारे में,
हमसे हमारा पूछते रहे,
जब जी भर गया, बस क्या!मुँह फेर लिया।
-