हृदयघात क्षम्य हो सकता है
किन्तु विश्वासघात अक्षम्य है-
K. K. Kurwanshi
(के.के.कलमवाली)
2.2k Followers · 2.4k Following
Writer
Joined 18 July 2020
20 AUG AT 10:48
गुस्सा करने से या चिल्लाकर
कहने से,
आपका झूठ सच
और मेरा सच झूठ
नहीं हो जाएगा-
18 AUG AT 20:30
"कितनी आसानी से
मुझे झूठा ठहरा रहे हो
मैं चुप हूँ,
इसका मतलब यह नहीं
कि
आप सच्चे हैं "-
17 AUG AT 11:20
बद् दिमाग है वो जो सोचता है कि
Blackmail कर रहे हैं उसे
बदनाम करने का इरादा होता
तो सालों पहले ही वो सुर्खियां बन जाता-
16 AUG AT 9:21
समय आने पर आपने भी वचन तोड़कर
रथ का पहिया उठा लिया था
तो हमको भी न्याय पाने के लिए
अगर कोई वचन तोड़ना पड़े तो क्या गलत होगा?-