QUOTES ON #फायदा

#फायदा quotes

Trending | Latest
1 APR 2021 AT 17:49

उन्हें अपना समझने से क्या फ़ायदा..!
जिनके अंदर आपके लिए अपनापन ही नहीं हैं..!!..!!

-


18 JUN 2020 AT 14:50

तुम्हें होना है मुझसे जुदा,
अच्छा,ठीक है चल अलविदा।
मुझसे बिछड़ के वो खुश है,
ये बात मैं नहीं मानता खुदा।
मैं जानता हूं बस अपनी मां को,
मैं तुम्हें भी नहीं जानता खुदा।
रिश्तों की कद्र हूं मैं करता,
अब क्या यहां भी देखूं फायदा।
अपने मेरे पूछ रहे थे,हुआ क्या है गौरव, ये तो बता,
जो बता दी परेशानी तो, कहने लगे कम से कम खैरियत तो बता।

-


26 SEP 2018 AT 22:44

छुप न पाओगे ज़माने की निगाहो से ,
अब बगावत से नहीं हैं फायदा कोई ।


-


11 JUN 2020 AT 9:21

बोल न पाए जो, सही को सही और गलत को गलत।
कोई फायदा नहीं, चाहे कितने भी पन्ने लिए हो पलट।।

-



जिंदगी में हर मौके का फ़ायदा उठाओ
मगर किसी के विश्वास का नहीं
🖤🚦

-


10 JUL 2021 AT 9:40

जिन्होंने हमें धोखा दिया,
हैरत में हूँ,
उन्हें क्या फायदा हुआ।

-


20 MAY 2020 AT 1:36

पहले ही जल चुका वो इरादा !!
ख़ाक और क्या करोगे
आग लगाकर नहीं है फ़ायदा !!

सुलगता है आज भी
चिंगारी सी हुई दिल की अदा !!
उड़ने दो अब हर जगह
इस धुएँ का नहीं है क़ायदा !!

-


10 MAR 2019 AT 16:51

जिंदगी में हर मौक़े
का फायदा उठाइए..
मग़र किसीकी मजबूरी
या कमज़ोरी का नहीं..!!

-


31 OCT 2018 AT 9:18

ए वक्त ...
तुम मुझे बस इतना बता...
तू मेरे मजबूर होने का फायदा उठा रहा है...
या धीरे-धीरे मुझे मजदूर बना रहा है...!!

-


20 AUG 2020 AT 10:05

मैं समुंदर हूं पर क्या फायदा मेरा
प्यासा था वो नदी की तलाश थी;

-