वाणी में मधुरता जीवन को सरल बनाती हैं ,
और
कठोरता जटिल..!-
WISH ME...5th NOV🎂🎂
सुनो एक ज़ख़्म सिल दो मेरा..
लंबे अरसे से जमा बैठा हैं, मेरे दिल में डेरा..!-
जब से तूने मेरी मांग में,अपने नाम का सिंदूर सजाया है..!
...मेरी हर एक सुबह हसीन,और रात रंगीन हो गई हैं...!!-
जब 'पांव' में 'बाप' की 'पगड़ी' रख दी जाए, तो 'मोहब्बत' से हाथ छुड़ाना पड़ता है..
...फिर चाहे कोई 'वेवफा' कहें या 'बेरहम', कुछ 'फर्ज' हैं जिन्हें निभाना पड़ता हैं...!!
-
मिलन की उम्मीद नहीं, फिर भी तेरा इंतजार है..
अब कैसे बताऊं, 'मैं' किस कदर इस दिल में तेरे लिए प्यार है..!!-
शायद
जितनी गहराई, मेरी मजबूरियों में है..
उतनी, मेरी मोहब्बत में भी नहीं..!!
-
दुआओं में मैंने खुदा से अपने हिस्से की खुशियाँ मांगी..
फिर किस्मत से मुझे आप मिल गए..!-
बातों से सारे, अपने लगते हैं
सारे अपने लगते हैं, सिर्फ बातों से..-
कभी-कभी हम कुछ लोगों को अपनी जिंदगी से इसलिए भी दूर कर देते हैं,
क्योंकि उनका हमारे जिंदगी से दूर कर देना, हमारे लिए पीड़ादायक हो सकता है मगर उनका हमारी जिंदगी में बने रहना उससे भी अधिक पीड़ादायक होता हैं..!-