अthghara पूजा   (💗"अराधना"💗)
2.1k Followers · 129 Following

SMALLEST THINGS BIGGEST HAPPINESS....😊😊
WISH ME...5th NOV🎂🎂
Joined 14 April 2018


SMALLEST THINGS BIGGEST HAPPINESS....😊😊
WISH ME...5th NOV🎂🎂
Joined 14 April 2018
9 JUN 2022 AT 18:36

वाणी में मधुरता जीवन को सरल बनाती हैं ,
और
कठोरता जटिल..!

-


4 APR 2022 AT 21:42

सुनो एक ज़ख़्म सिल दो मेरा..
लंबे अरसे से जमा बैठा हैं, मेरे दिल में डेरा..!

-


16 OCT 2019 AT 18:58

जब से तूने मेरी मांग में,अपने नाम का सिंदूर सजाया है..!
...मेरी हर एक सुबह हसीन,और रात रंगीन हो गई हैं...!!

-


23 APR 2019 AT 20:58

जब 'पांव' में 'बाप' की 'पगड़ी' रख दी जाए, तो 'मोहब्बत' से हाथ छुड़ाना पड़ता है..

...फिर चाहे कोई 'वेवफा' कहें या 'बेरहम', कुछ 'फर्ज' हैं जिन्हें निभाना पड़ता हैं...!!

-


18 FEB 2019 AT 19:10

मिलन की उम्मीद नहीं, फिर भी तेरा इंतजार है..
अब कैसे बताऊं, 'मैं' किस कदर इस दिल में तेरे लिए प्यार है..!!

-


2 JAN 2022 AT 21:28

दुआओं में मैंने खुदा से अपने हिस्से की खुशियाँ मांगी..

फिर किस्मत से मुझे आप मिल गए..!

-


23 AUG 2021 AT 21:34


बातों से सारे, अपने लगते हैं
सारे अपने लगते हैं, सिर्फ बातों से..

-


23 JUN 2021 AT 12:42

कभी-कभी हम कुछ लोगों को अपनी जिंदगी से इसलिए भी दूर कर देते हैं,

क्योंकि उनका हमारे जिंदगी से दूर कर देना, हमारे लिए पीड़ादायक हो सकता है मगर उनका हमारी जिंदगी में बने रहना उससे भी अधिक पीड़ादायक होता हैं..!

-


15 JUN 2021 AT 18:27

इत्र सी हैं...
तेरी यादें...
आठों पहर महकती है..!

-


12 JUN 2021 AT 16:31

नहीं चलेगा कोई बहाना..
जब हो तुम्हारी शादी मुझे जरूर बुलाना... 😜

-


Fetching अthghara पूजा Quotes