QUOTES ON #प्रीमियम

#प्रीमियम quotes

Trending | Latest
7 OCT 2024 AT 14:39

प्रीमियम और वेरिफ़ाइड बैज दोनों अलग-अलग फीचर्स हैं। प्रीमियम लेने के बाद मुझे सर्टिफिकेट नहीं मिला बोलकर सियापा करने से कुछ नहीं होगा। सर्टिफिकेट तुझे वेरिफ़ाइड बैज लेने के बाद ही मिलेगा।

-


7 MAY 2024 AT 12:30

अंतर्मन मन के ज़ख़्म 
जब जरूरत से ज्यादा भर जाते हैं
तो सोना चांदी भी व्यर्थ नज़र आते हैं
अनुभव की भट्टी में न जाने कितना  पकना है
न जाने कितने खंजारों का वार आत्मा को सहना है
किस हद तक भेदता है वह हृदय को
कि वह स्थिर और संतुलित हो पाए
कितना दृण करूँ हृदय को कि सब कुछ सह जाए
सुख-दुख अपृथकनीय जीवन की गगरी 
चाहे जितनी हो भारी
पीना है सभी को इसका पानी बारी-बारी

-


7 FEB 2022 AT 22:30

आभार शब्द तो बहुत छोटा है
भाई सा ❤— % &

-


6 MAY 2024 AT 19:53

एक दर्द मेरे मुहाने से रोज़ गुज़रता है
सोचती हूंँ अनदेखा कर दूंँ उसे
पर वह गले आ लिपटता है
आशाओं और इच्छाओं की गहराइयों को वह परस्पर नापता है
एक पल में सूरज की गर्मी की तपिश में पिघल कर
हृदय में बर्फ की भांँति जम जाता है
वक़्त वक़्त की बात है 
कभी कभी वक़्त की सुराही से निकला वक़्त 
प्यास बुझा जाता है और कभी बढ़ा जाता है 
वक़्त की आजमाइश वक़्त ही जाने
अब तो  कर दिया खुद को वक़्त के हवाले

-


3 AUG 2022 AT 11:12

🙇बचपन🙇 (गजल)

भूल से भी नहीं भूलती वो यादें बचपन की जब हम नवाब हुआ करते थे
अपने पापा के कंधों पर सारी दुनिया को हम देखा करते थे

हर खुशी हर मुरादे पूरी हो जाया करती थी जो न मांगे वो भी मिल जाती थी
हमारे एक इशारे में सारे घर वाले दौड़ आते थे हम जो बोले सब वो मानते थे

बचपन हमारी खुशहाल हमारे पापा से थी पापा हमारी दिल और जान थी
पापा की आंँखों से दुनिया देखी थी उन्ही से हमने सच और झूठ को जानी थी

बचपन हमारी हमारे पापा के आसपास ही बीत जाया करती थी
पापा ही हमारी दुनिया जहान हमारी सब कुछ हुआ करती थी

पापा के कंधों से हमने जो दुनिया देखे थी वो बड़ी निराली थी
आज की दुनिया में ना प्यार है ना भाईचारा ना ही एक दूसरे पर भरोसा

वो पल वो दिन कभी भूलते नहीं वो यादें आज भी दिल में समाए हैं
उन्हें यादों के सहारे हमने इतने बरस बीतए हैं जो हमारे पास है

-


2 AUG 2022 AT 17:43

" बचपन "
बचपन की वो यादें बड़ी लुबाती है
आज भी दिल बच्चों संग बच्चा बन जाता हैं

बरा पूरा परिवार सब एक छत के नीचे
आज न जाने कहां खो गया है वो बचपन

सब अलग अलग से शहरों में एक
दुसरे से दूर पर जब भी मिलते हैं
तो फिर से मस्ती शुरू

-


2 AUG 2022 AT 11:51

"चरित्र"
"कृपा अनुशीर्षक में पढ़ें"

-


4 JUL 2022 AT 0:50

pehla option 5 min yq chalane ke liye
30 sec ka break dekhu

Aur dusra premium Kara lun,
premium to Kara lun par log
I'd ban karwa de to fayda kiska hua ?

Mera , yq baba ka, ya logo ka

-



बंद हो गई id फिर भी अपने दर्द लिए जिंदा हूं
ए your quote तेरे प्रीमियम अकाउंट से बहोत शर्मिंदा हूं

-



Happy Birthday Your quote 🥳

जुड़ गया तुमसे नाता अब गहरा है
पर थोड़ी सी बढ़ गयीं है दूरी ये जो
तुमने बिठाया प्रीमियम का पहरा है 🙃

मगर धन्यवाद तुम्हें प्यारे yq
तुमसे मिला यहाँ कई रिश्ता गहरा है। 🥰

7सालों का सफर 60 सालों तक चलें
ये दुआ है मेरी yq तुम खूब फूलों-फले 🙌

बचपन तो वैसे भी होता महंगा हैं
पर तुम भी ख्याल रखना अभी हम जैसे
yq प्रेमियों को गार्जियन के सर पर रहना हैं। 😐

छूटे ना तुम्हारा साथ ..बस यही कहना हैं
रूठे ना यहाँ के लेखक तुमसे बस इतना हीं
कीमती रहना हैं। 🙂

-