वेरिफ़ाइड बैज की पेमेंट करने के बाद अपना आइडेंटिटी प्रूफ अपलोड करना होता है। ब्लू टिक हर प्लेटफार्म पर आइडेंटिटी प्रूफ अपलोड करने के बाद ही मिलता है। तू कोई प्रधानमंत्री नहीं है जो तेरे आइडेंटिटी प्रूफ का मिसयूज़ कर लिया जाएगा। आराम से अपलोड कर और वेरिफ़ाइड बैज ले। माता रानी की कृपा होगी।
-
मैं समाज को आईना दिखाता हूँ हास्य रूप में।
जिसमें जितनी बुद्धि होती है वो उतना ... read more
नया साल आ गया, अब तो ले ले भाई प्रीमियम। सिर्फ़ ₹399 का है एक साल के लिए। इतने पैसे तो एक दिन में खाकर तू हग देता है। यही सोचके ले ले। कब तक ये Ads देखकर घिसता रहेगा। थोड़ा खर्चा कर, माता रानी की कृपा होगी।
-
योरकोट बहुत बेकार है, सिर्फ़ पैसे माँगता है, ये सब बोलने से कुछ नहीं होगा। इस भागदौड़ भरी दुनिया में कुछ फ्री में नहीं मिलता प्यारे। जिस दिन तू ख़ुद कोई एप्प बनाएगा तो तुझे समझ आएगा के उसको चलाने के लिए पैसा चाहिए। इसलिए योरकोट को कोसना बंद कर और जैसे चाहे वैसे एप्प को इस्तेमाल कर। माता रानी की कृपा होगी।
-
जैसे मोहल्ले की लड़ाई की शिकायत करने पुलिस स्टेशन जाते हैं बिल्कुल वैसे ही काॅमेंट में हुई लड़ाई की शिकायत योरकोट को ई-मेल से करते हैं। तू काॅमेंट में उल्टा-सीधा बोलकर हीरो मत बन। मेल कर, माता रानी की कृपा होगी।
-
अगर सभी का योरकोट एप्प सही चल रहा है और सिर्फ़ तेरे एप्प में दिक्कत हो रही है तो इसमें छाती पीटने से कुछ नहीं होगा। ये तेरे फोन या इन्टरनेट की वजह से हो रहा है। अपना फोन रिस्टार्ट कर और इन्टरनेट को बदलकर देख माता रानी की कृपा होगी।
-
प्रीमियम और वेरिफ़ाइड बैज दोनों अलग-अलग फीचर्स हैं। प्रीमियम लेने के बाद मुझे सर्टिफिकेट नहीं मिला बोलकर सियापा करने से कुछ नहीं होगा। सर्टिफिकेट तुझे वेरिफ़ाइड बैज लेने के बाद ही मिलेगा।
-
ब्लॉक करने का ऑप्शन ब्लॉक करने के लिए ही होता है। अगर किसी ने ब्लॉक किया है तुझे तो उसमें रोने की बात नहीं है। वो कर सकता है, वो उसकी प्रोफाइल है। अब तू उसके ऐसा करने से आसमान को ज़मीन कह देगा तो आसमान नीचे नहीं आ जाएगा। वो हमेशा ऊपर रहेगा और सबसे ऊँचा भी। जागो ग्राहक जागो।
-
मेरी पेड स्टोरी कोई अनलाॅक नहीं करता बोलकर छाती पीटने से कुछ नहीं होगा। या तो पेड स्टोरी पोस्ट करना बन्द कर दे या फिर तू भी थोड़ी अनलाॅक कर ले दूसरों की। फ्री में कुछ नहीं मिलता बच्चे।
-
किसी को काॅमेंट में गाली देकर अपनी प्रोफाइल का नाम बदलने वाले, तू कौन सा नशा करता है? जिसने एप्प बनाया है उसको तेरा पुराना नाम निकालने में देर नहीं लगेगी। अगर शिकायत करनी है तो योरकोट को मेल कर। माता रानी की कृपा होगी।
-
गंदे ads के लिए योरकोट को कोसना बंद कर। ये ads गूगल दिखाता है और तेरे मोबाइल की ब्राउसिंग हिस्ट्री के हिसाब से दिखाता है। अब तू अपने मोबाइल में जो गंदगी सर्च करेगा तो गूगल को लगेगा कि तुझे गंदगी ही पसंद है इसलिए तुझे वो गंदे ads ही दिखाएगा।
-