Priya Bansal   (Priya Bansal)
1.3k Followers · 913 Following

read more
Joined 15 December 2019


read more
Joined 15 December 2019
8 MAR AT 16:19

"नारी"

-


4 MAR AT 12:22


"अंतर्वस्त्र"

-


20 DEC 2024 AT 22:05

हम दोनों पास तो हैं मगर
दूर हैं एक दूजे से

-


18 DEC 2024 AT 22:01

थक गयी हूँ ज़िन्दगी सबके लिए करते-करते
तब भी शिकायतें सबको मुझसे हैं
काश कि लौटा दे तू मेरे वो दिन ए ज़िन्दगी
जब कभी अपने लिए भी जीती थी

-


18 DEC 2024 AT 21:56

यूँ किश्तों में मत मार मुझे ए ज़िन्दगी
ऐसा कर एक बार ही मेरा हिसाब कर दे

-


1 DEC 2024 AT 22:50

हार्दिक को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम हमेशा खुश रहो, आबाद रहो

-


26 NOV 2024 AT 21:44

दिल के जज़्बात वो हमारे
कभी समझ ही ना पाये
कहने को तो साथ थे वो मगर
दिल से कभी दिल तक पहुँच ही ना पाये

-


25 NOV 2024 AT 20:14

कभी-कभी ज़िन्दगी ऐसे मुकाम पर ले आती है
जिसे चाहते हैं दिल की गहराइयों से आप
एक पल में पराया कर देता वो शख्स आपको
उसकी बातों में ही उसके परायेपन की झलक़ नज़र आती है

-


25 NOV 2024 AT 20:00

छिपे रह जाते हैं कुछ हुनर इन्सान के अंदर ही
कुछ पंखों को उड़ने के लिए खुला आसमां नही मिलता

-


25 NOV 2024 AT 19:40

आओ ना कभी चाय पीने के बहाने से ही मुलाक़ात करते हैं
कुछ कहना तुम अपनी, कुछ सुनना तुम मेरी, ऐसे ही इस रिश्ते की शुरुआत करते हैं

-


Fetching Priya Bansal Quotes