मेहनत लगती है ख़ुद को कामयाब बनाने में
किसी को गिराकर कुछ कदम आगे बढ़ सकते हो
पर बाकी बचा रस्ता
अपने दम पर ही तय करना होता है-
एक अच्छी और नेक दिल इंसान जो सिर्फ दिल से सोचती है दिमाग से र... read more
इस बेमतलब की दुनिया से
ख़ुद को अलग कर, ख़ुद में ही समेट लूँ सोचता हूँ
दिखावे की ये दुनिया सारी
दिल से चाहे जो मुझको, मिल जाये कहीं ये सोचता हूँ-
ये फूल भी बडे कमाल होते हैं
टूट कर बिखर जाते हैं
और बिखरते-बिखरते भी
लोगों के हाथ महका जाते हैं-
हम कुछ यूँ बिखर गए हैं
कि खुद को अब समेटना भी चाहे तो
तुममे ही और उलझ जाते हैं हम
-
ऐसे भी मुकाम आते हैं
जब जीवन भी लगने लगता निरस सा
हम खुद को खुद में खोजते
फ़िर ख़ुद से ही वाकिफ होना चाहते हैं
-
जितना हमारे चेहरे की झूठी हँसी देखकर
लोगों को लगता है कि हम खुश हैं
काश कि हम सच मे उतना खुश हो पाते-
तलबगार नही थे तेरे
फिर भी पास तेरे आना पड़ा
प्यार की एक बूंद नही थी जिस रिश्ते मे
दुनिया के सामने प्यार का समंदर दिखाना पड़ा-
प्यार उस नगमे की तरह होता
जिसे जितना गुनगुनाया जाए
उतना ही मीठा लगता है
खुशनुमा लगता हर पल
जब प्यार में इंसान पडता है-