"नारी"
-
एक अच्छी और नेक दिल इंसान जो सिर्फ दिल से सोचती है दिमाग से र... read more
थक गयी हूँ ज़िन्दगी सबके लिए करते-करते
तब भी शिकायतें सबको मुझसे हैं
काश कि लौटा दे तू मेरे वो दिन ए ज़िन्दगी
जब कभी अपने लिए भी जीती थी-
यूँ किश्तों में मत मार मुझे ए ज़िन्दगी
ऐसा कर एक बार ही मेरा हिसाब कर दे-
हार्दिक को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम हमेशा खुश रहो, आबाद रहो
-
दिल के जज़्बात वो हमारे
कभी समझ ही ना पाये
कहने को तो साथ थे वो मगर
दिल से कभी दिल तक पहुँच ही ना पाये-
कभी-कभी ज़िन्दगी ऐसे मुकाम पर ले आती है
जिसे चाहते हैं दिल की गहराइयों से आप
एक पल में पराया कर देता वो शख्स आपको
उसकी बातों में ही उसके परायेपन की झलक़ नज़र आती है
-
छिपे रह जाते हैं कुछ हुनर इन्सान के अंदर ही
कुछ पंखों को उड़ने के लिए खुला आसमां नही मिलता-
आओ ना कभी चाय पीने के बहाने से ही मुलाक़ात करते हैं
कुछ कहना तुम अपनी, कुछ सुनना तुम मेरी, ऐसे ही इस रिश्ते की शुरुआत करते हैं-