Priya Bansal   (Priya Bansal)
1.3k Followers · 907 Following

read more
Joined 15 December 2019


read more
Joined 15 December 2019
5 OCT AT 20:34

मेहनत लगती है ख़ुद को कामयाब बनाने में
किसी को गिराकर कुछ कदम आगे बढ़ सकते हो
पर बाकी बचा रस्ता
अपने दम पर ही तय करना होता है

-


5 OCT AT 20:30

इस बेमतलब की दुनिया से
ख़ुद को अलग कर, ख़ुद में ही समेट लूँ सोचता हूँ
दिखावे की ये दुनिया सारी
दिल से चाहे जो मुझको, मिल जाये कहीं ये सोचता हूँ

-


11 SEP AT 18:58

ये फूल भी बडे कमाल होते हैं
टूट कर बिखर जाते हैं
और बिखरते-बिखरते भी
लोगों के हाथ महका जाते हैं

-


11 SEP AT 18:53

sometimes the fragrance of love lingers somewhere inside you

-


11 SEP AT 18:49

हम कुछ यूँ बिखर गए हैं
कि खुद को अब समेटना भी चाहे तो
तुममे ही और उलझ जाते हैं हम

-


11 SEP AT 18:41

ऐसे भी मुकाम आते हैं
जब जीवन भी लगने लगता निरस सा
हम खुद को खुद में खोजते
फ़िर ख़ुद से ही वाकिफ होना चाहते हैं

-


10 SEP AT 11:11

Lo piyo tum चाय, पता नहीं कितनी चाय पीते हो tum😃

-


9 SEP AT 12:39

जितना हमारे चेहरे की झूठी हँसी देखकर
लोगों को लगता है कि हम खुश हैं
काश कि हम सच मे उतना खुश हो पाते

-


6 SEP AT 20:54

तलबगार नही थे तेरे
फिर भी पास तेरे आना पड़ा
प्यार की एक बूंद नही थी जिस रिश्ते मे
दुनिया के सामने प्यार का समंदर दिखाना पड़ा

-


6 SEP AT 20:27

प्यार उस नगमे की तरह होता
जिसे जितना गुनगुनाया जाए
उतना ही मीठा लगता है
खुशनुमा लगता हर पल
जब प्यार में इंसान पडता है

-


Fetching Priya Bansal Quotes