शिखा मिश्रा 🦋   (Shikha Mishra🦋)
978 Followers · 48 Following

कहता है दिल❤ जी लें जरा...
Joined 28 April 2020


कहता है दिल❤ जी लें जरा...
Joined 28 April 2020

खुशियों से रौशन रहे सदा हमारा ये जहां
तेरा साथ रहे जब तक हो ये धरती -आसमां ॥

-



जब भी आपके द्वार बाबा मै आती हूँ
आँखें भर आती हैं पर सुकून पाती हूँ
दिया है सदा आपने मेरे चाह से ज्यादा
है करुणा आपकी अनंत मेरे विधाता
जो मिला आपसे आपकी कृपा
आपकी दया से ,
भूलूं ना मै कभी आपको मेरे नाथ
आपकी भक्ति की शक्ति बनी रहे
मिलता रहे आपका सदा आशीर्वाद ॥

-



कभी कभी ऐसा होता है
किसी -किसी से बातें करते -करते
आँखें स्वतः हीं नम होती जाती हैं ,

हम कोई दुख -पीड़ा से नहीं बंधे होतें
मगर फिर भी मन के भाव
शब्दों के संग पिघलने लगतें हैं ,

गला रूँध जाता शब्द अटकने लगतें
बातें बहुत होती करने को मगर ...
"सब ठीक हैं " कह कर भावों को
समेट लेतें और call रख देतें ...

और देर तक मोबाइल हाथों में लियें
बस खड़े रह जातें बस ....🍁🍁🍁


-



तितलियों सा आवारा यें मन
जितना सुंदर उतना हीं चंचल ॥

-



रिश्तें हो जातें हैं स्वतः हीं आसान
जब समय समय पर मिलता उनमें
आदर -स्नेह दुलार ॥

-



एक इंतजार ..जो करता पल पल बेकरार
उनसे मिलने से पहले उनसे मिलने के बाद ....

-



मन का मौसम भी कभी रहता ना एक् समान
कभी शीत कभी उष्ण कभी पतझड़ -बहार ॥

-



दिल की धड़कनें हो जाती बेलगाम
जब जब मोबाइल स्किन पर उभरता उनका नाम ..

-



शिवशंभू और पार्वती मैया
संग में विराजमान हैं
गणपति और कार्तिकेय
इनकी संतान हैं ,
कैलाश में शंभू संग
पूरा परिवार हैं
मूषक ,मयूर ,सिंह ,नंदी
संग में खुशहाल हैं ,
प्रेम और समन्वय
जीवन का आधार हैं
ऐसे शिव परिवार को
बारम्बार प्रणाम हैं। 🙏

-



उनकी खट्टी -मीठी बातों में दिल डूब सा जाता हैं
बातों हीं बातों में दिल चुराने उन्हें बड़ा खूब आता हैं ॥

-


Fetching शिखा मिश्रा 🦋 Quotes