अगर तुम हाँ कर दो, मै पूरी दुनिया ठुकरा सकता हुँ
इस टूटे बिखरे दिल में फिर से जगह बना सकता हुँ-
गरीबी में पला हूं गरीबों का सहारा बनूँगा
या कलाम बनूँगा, या फिर आवारा बनूँ... read more
लिपट जाऊं कुछ इस तरह, तेरी सांसों से तेरी रूह में समा जाऊं
होकर मदहोश तेरे जिस्मोँ से खेलूं, तेरे होंठो को अपने होठों से खा जाऊं-
तुम्हें देखते ही ना जाने क्यों दिल मेरा बहकने लगा है
तेरे बदन की खुशबू से ये जिस्म भी मेरा महकने लगा है-
तलब ऐसी की मिल जाओ तो सीने से लगा लूँ
बस तुम्हें देख लूँ तो मै सारी खुशियाँ पा लूँ
😂🙌-
दरिया तलास्ते तलास्ते एक खूबसूरत मंज़र मिल गया
दो बून्द का प्यासा था, इस दिल को समंदर मिल गया-
दूर रहकर भी ना जाने क्यों इश्क़ बेताब होता है
मिलना मुकद्दर में नहीं बस मिलने का ख्वाब होता है-
kalam aur lafzon se
khubsurat rishta hai mera
Kalam pakadte hi
lafz panno par utar jate hain-
ये इश्क़ मोहब्बत तुम्हारे बचपन के खिलौने नहीं
जब जिसे चाहे तोड़ दो, 😂 जिसे चाहे छोड़ दो-
आयतुल कुर्सी क्या पड़ी वो तो मेरी गुलाम हो गई
भूतनी भी कलमा पड़ कर मुसलमान हो गई
😂😂😂😂-
इतना बेताब ना कर ख़ुद को मेरी मोहब्बत में
दिल भरते ही तुम भी किनारा कर लोगी,
गर मिल गया कोई हमसफ़र मुझसे भी अच्छा
मूझे छोड़ उसके साथ भी गुजारा कर लोगी-