दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है-
एक समय था जब मेरा ख्याल
सबसे अधिक तुम रखा करती थी
और आज वो समय है कि,
मेरा ख्याल भी नहीं आता तुम्हें
जब लाखों थे मेरे पास, तब
तुम भी साथ हुआ करती थी
आज जब तेरी जरूरत है मुझे,
तो तू मुझसे इतनी दूर क्यों-
जो भी मिलता है अपनी सुनाने लगता है
नहीं पूछता कोई हमसे हाल हमारा-
पूछता है भारत अगर अब भी,
शांत न हुआ तो वो दिन दूर नही
जब सभी लड़कियों को शक की नज़र,
से देखा जायेगा।😁😁🤣😂😂😂😜-
आईना, आईने से पूछता है, तुमसे एक सवाल है मेरा..
क्या तुम्हारा भी वही हाल है, जो हाल है मेरा।-
वक्त , वक्त की बात है जनाब,
रूख बदलना मेरा भी लाजिमी था,
वो वक्त कुछ ऐसा था जब मैं सिर्फ तेरे ख्यालों में जीती थी,
उसी वक्त को तू आज अपने ख्यालों से भरपाई कर रहा है!-
Zindagi
में
इक दोस्त होना चाहिए
जो बिना मतलब
हाल चाल पूछता
रहता हो...
-
हर कोई पूछता है
हाय ये क्या हो गया
कब हो गया
कैसे हो गया
हाले दिल ब्याँ करु
तो कैसे करु।-