QUOTES ON #पूछता

#पूछता quotes

Trending | Latest
9 JUL 2020 AT 13:29

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार – बार हमसे




के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है

-


28 FEB 2021 AT 11:09

एक समय था जब मेरा ख्याल
सबसे अधिक तुम रखा करती थी
और आज वो समय है कि,
मेरा ख्याल भी नहीं आता तुम्हें
जब लाखों थे मेरे पास, तब
तुम भी साथ हुआ करती थी
आज जब तेरी जरूरत है मुझे,
तो तू मुझसे इतनी दूर क्यों

-


21 JAN 2021 AT 11:30

जो भी मिलता है अपनी सुनाने लगता है
नहीं पूछता कोई हमसे हाल हमारा

-



पूछता है भारत अगर अब भी,
शांत न हुआ तो वो दिन दूर नही
जब सभी लड़कियों को शक की नज़र,
से देखा जायेगा।😁😁🤣😂😂😂😜

-


4 SEP 2020 AT 21:39

खुद से मैं पुछता हूँ
आखिर क्यों इतना
अच्छा बनता हूँ मैं......

-


18 JAN 2021 AT 0:26

आईना, आईने से पूछता है, तुमसे एक सवाल है मेरा..
क्या तुम्हारा भी वही हाल है, जो हाल है मेरा।

-


20 JUN 2020 AT 15:18

उसे "बेवफ़ा" कहूँ, तो कैसे,
मुसाफिरों से कोई पता पूछता है भला ।

-


28 FEB 2021 AT 12:19

वक्त , वक्त की बात है जनाब,
रूख बदलना मेरा भी लाजिमी था,
वो वक्त कुछ ऐसा था जब मैं सिर्फ तेरे ख्यालों में जीती थी,
उसी वक्त को तू आज अपने ख्यालों से भरपाई कर रहा है!

-


23 JUL 2020 AT 5:05

Zindagi

में
इक दोस्त होना चाहिए
जो बिना मतलब
हाल चाल पूछता
रहता हो...

-


28 APR 2021 AT 20:25

हर कोई पूछता है
हाय ये क्या हो गया
कब हो गया
कैसे हो गया
हाले दिल ब्याँ करु
तो कैसे करु।

-