Vikash Singh Rajput   (उनकी यादें)
61 Followers · 14 Following

read more
Joined 30 July 2017


read more
Joined 30 July 2017
4 JUL 2023 AT 23:47

यूँही बस कभी-कभी बहुत दूर उड़ जाने को मन करता है।
यूँही कभी शांत इक कोने मे बैठने को मन करता है।
कभी तुमसे ढ़ेर सारी बातें करनी होती है।
तो कभी तुम्हें चुपचाप सुनने को मन करता,
कभी तुमसे दूर तो, कभी तुम्हारे पास आने को मन करता
कभी यूँही बहुत दूर उड़ जाने को मन करता है।।।
🦋🦋🦋🦋🦋

-


23 JAN 2021 AT 0:19

सोचा था छोड़ दूं
कलम तेरा साथ

तू याद दिला देती हैं महबूब का

-


23 OCT 2020 AT 1:26

Paid Content

-


23 OCT 2020 AT 1:15

महसूस कर रहे हैं
तेरे लापरवाही को कुछ दिनों से,
याद रखना अगर
हम बदल गये तो
मनाना तेरे बस की बात नही..

-


23 OCT 2020 AT 1:13

उलझे हुए है
आज कल जिंदगी की उलझनों में....

तुम ये ना समझना कीे
अब वो चाहत नही रही....

-


23 OCT 2020 AT 0:53

जान कर भी की तु न आएगी,
तेरी राह निहारूं 😔

-


23 OCT 2020 AT 0:50

काश न करता मैं फैसला उनके जवाब का
काश जी लेता मैं उनके याद में
काश न कहीं होती मैंने बात अपने दिल की
काश आज भी होती वो मेरी जुस्तजू में

-


18 SEP 2020 AT 23:44

Mai मर जाऊ
तो
Tumhe क्या

हां Tum हां Tum
वहीं चार लोग क्या कहेंगे वाले हो न

-


17 SEP 2020 AT 22:28

आखरी इक्षा 🙏

मेरे मरने के बाद
भूल जाना नाम ना लेना कभी

-


25 AUG 2020 AT 21:59

मै मर जाऊं तो कैसा...

-


Fetching Vikash Singh Rajput Quotes