02 mishra   (Amit mishra)
55 Followers · 43 Following

read more
Joined 14 December 2019


read more
Joined 14 December 2019
29 JAN 2022 AT 23:30

मैथ तो फिर भी
समझ आ जाती है,
मगर लोग ??

-


20 DEC 2021 AT 20:50

Justice for Lucky
RIP 😞

-


19 DEC 2021 AT 23:04

मुझे उसके साथ कब कहाँ देखा गया
पहली मर्तवा मुझे शाइरी में देखा गया
ठण्ड में सिमट कर सो गई इक माँ
और बच्चों को किनारा करते देखा गया ।

-


24 NOV 2021 AT 18:19


रक़ीब है साथ में वो, निगाहों से बता देती है
फिर वो अपने कार का, सीसा चढ़ा लेती है ।

-


4 NOV 2021 AT 17:36

उसने अपना घर बचा लिया, झूठी गवाही से
कि ये इश्क़ का दर्द, नही जाता दवाई से
इक शक़्स आज पूरी खुशियाँ लुटा आया
बाजार में
अपने लिए कुछ नहीं लाया, वो अपनी कमाई से ।

-


2 NOV 2021 AT 10:54

कल क्या था ये मत सोचो
ये दुनियां आज देखती है ।
मियाँ पहले पत्ते मत खोलो
ये दुनियां तुरुप का राज देखती है ।

-


17 OCT 2021 AT 7:50



अल्लाह से डर, कुछ तो ख़्याल कर
रमजान में रोज़े रख, और ख़ुद पर मलाल कर
मैंने तेरे तोहफ़े कुछ इस तरह संभाले है
जैसे इक माँ, कुछ सिक्कें देती है बच्चों को निकाल कर ।

-


14 OCT 2021 AT 13:43

हमनें भी कुछ इस तरह से, उन्हें किया मक़बूल
10 ₹ की चाय पिलाई, बस 20 रुपये के फूल ।

-


22 SEP 2021 AT 0:25

ये फिजाएं उसको, कान-ओ-कान ख़बर करती है
बस में, में बैठता हूँ, और यादें सफ़र करती है ।

-


15 SEP 2021 AT 8:24

मेरा इश्क़ कलम, और वो दर्द-ए-डायरी ही क्या,
जबतक लफ्ज़ किसी के दिल को न छूये..तो शायरी ही क्या ।

-


Fetching 02 mishra Quotes