मतलबी लोगों से मतलब रखना
छोड़ रहा हूं, "जनाब"
बहुत तकलीफ देते हैं ऐसे लोग-
Shivam Singh
(शिवम ✍️)
1.6k Followers · 1.6k Following
620****433
Joined 22 January 2020
4 MAR 2023 AT 17:27
13 DEC 2022 AT 20:31
है प्यार तो एक वादा कर, कि
मेरे मरने पर
मुझे भूल जाना इस कदर,
ना आए याद मेरी, ना करना मेरी जिकर-
8 DEC 2022 AT 7:36
ज़िन्दगी तब बेहतर होती है,
जब हम खुश होते हैं..
लेकिन हमारी खुशी तब बढ़ जाती है,
जब हमारी चाहत हमारे साथ हो-
19 JUN 2022 AT 15:41
तेरी जुल्फों के साथ खेलूं,
या तेरे जिस्म का दीदार करूं !!
आ बैठ पास मेरे,
तुझे जी भर कर प्यार करुं..!!-
14 JUN 2022 AT 13:35
तेरी हंसी के सितारे गर्दिश रहे
ऐसी दुआ में दिन रात करता हूं
तुम मेरी रहे या किसी और की रहे
सजदे में सिर्फ तेरी ही बात करता हूं-
11 MAY 2022 AT 8:51
जल मैं रहा हूं, तपन तुझे भी आएगी
माना मैं राख हो जाऊंगा, पर झूलस तू भी जाएगी-
18 FEB 2022 AT 8:47
बदल के खुद को कहां रह पाएंगे
तू नहीं तो कोई और सही
उसी को जिंदगी बनाएंगे....— % &-
16 FEB 2022 AT 7:52
तुझसे जिंदगी मेरी जलती चिराग है।
तू जो नहीं है तो बस खुली किताब है..— % &-