-
दोस्तों आज हमारे लिए बहुत गर्व की बात है, कि
उत्तराखंड के तीन महान हस्तियों को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया!
पद्म भूषण
डाॅ.अनिल प्रकाश जोशी (समाज सेवा)
पद्म श्री
श्री कल्याण सिंह रावत (समाजसेवा )मैती आंदोलन के प्रणेता
डाॅ.योगी एरोन ( चिकित्सा)
दोस्तों मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे भी डाॅ अनिल प्रकाश जोशी जी के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ।-
पद्म सी मुझको हो तुम लगती, पर मैं वह ओंकार नहीं।
छद्म न समझो प्रेम को मेरे, करो भले स्वीकार नहीं।
मैं वो पंक, अंक में जिसके, रहते हो तुम खिले खिले।
हे पंकज, बस यही कामना, पद पंकज का स्पर्श मिले।
खिल उठती हो, करती जब रवि किरणों का स्नान तुम।
स्नेह से मेरे, हो तुम सिंचित, रखना इसका ध्यान तुम।-
पद्मा प्रिय पद्म भूषण पद्म लोचन पद्मोभव
पद्में श्री पद्म रूपाय पद्मासने श्रीपद्मनाभ
-
जिंदगी में किसी भी पद,सत्ता, पैसा,उम्र ,
इन सभी चीजो से ,
भी उतर जाये तो कोई बात नहीं |
लेकीन बस किसी के नजरो से,
कभी मत उतर ना , जिंदगी में |-
माघ माह 26 जनवरी-24 फरवरी 2024
मान्यता है कृष्ण के नाम माधव से माघ माह का नामकरण हुआ।
कम होते ठंड में यह स्नान-दान, पुण्य का पवित्र महीना माना जाता है।
पद्म पुराण में इसे विष्णु, सूर्य और गंगा की आराधना पर्वकाल माना गया है।
-
सलाम इंडिया 🙏🇮🇳 नया भारत यही है 🇮🇳❤️
किसी ने “पहाड़" तोड़कर "गांव" के लिए "नहर" बनाई
तो किसी ने "चाय" बेचकर गरीब बच्चों को "शिक्षा" दिलाकर उनके सपनों को नई उड़ान दी है
किसी ने अपने 65 वर्ष की आयु में 385 "बरगद" के पेड़ और क़रीब 8000 "वृक्ष" लगाकर उनकी देखभाल की ..
उन्हें “पद्म_सम्मान” से सम्मानित किया गया
सच कहूं तो चप्पल पहनने वाले देश के ऐसे सामान्य नागरिक “पद्म” पुरस्कार लेकर पद्म सम्मान को सम्मानित किए हैं.. #Proud #Respect #Salute #Jai_Hind
🇮🇳❤️🤗🙏-
जैन आचार्य विमलदेव सूरी की तीसरी शताब्दी की पउमचरियं (राम कथा) प्राचीनतम जैन राम कथा है।
इसमें रामचंद्र का नाम पद्मप्रभ है।
इसमें राम को तीर्थंकर मुनिसुव्रतनाथ के काल का बताया गया है। मतलब नेमिनाथ और कृष्ण के पूर्व राम का होना सिध्द करते हैं।
आचार्य ने मंगलाचरण में कथा को पूर्वाचार्यों से सुनी कथा बताई है।
राम निश्चित महावीर और बुद्ध से पूर्व ऐतिहासिक पुरुष थे।-