ख़ुद को पसंद करोगे... 💓
तो निरंतर आगे बढ़ोंगे..! 💯
⚡ - NiRaLa
-
Digital young Entrepreneur✨
Fashion-influencer🤘,Distributor 🤝 INTERNACIA
Chai ☕... read more
मताधिकार
का
कर
अपना
प्रयोग..,
“निराला”
राष्ट्रनिर्माण
में
किए
अपना
सहयोग..!!
-
मन में बसे सुख और शांति
उन्नति के साथ मिले विश्रांति
जीवन में भरा रहे ढेर सारा प्यार
पूरी हो सारी आषाएं
बुद्ध जयंती,
बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏💙...
⚡ - NiRaLa....✍️-
Salute, Respect 🙏
To all the beautiful mothers around the world 🌍💓🫶-
एक उलझा हुआ क़िरदार हूं मैं
लोग समझते हैं “निराला” समझदार हूं मैं.,
ख़ुद की तलाश में खोया हूं
ना जाने कैसा तलबगार हूं मैं..!!
❣️💯
⚡ ~ NiRaLa-
कुछ दिल की मजबूरियाँ थी...
कुछ क़िस्मत के मारे थे..,
साथ वो भी छोड़ गए जो जान से प्यारे थे..!!
💔💯 ⚡ - NiRaLa-
मानवता से बढ़कर
कुछ भी नहीं..,
मज़हब, धर्म, जाति
से उठ जाओ सभी..!!-
यादें पागल कर देती हैं, बातें पागल कर देती हैं..
दिन तो ख़ैर गुज़र जाता है, रातें पागल कर देती हैं..!!-
मैं जिम्मेदारियों में उलझा सख्स ;
मेरी क्या रज़ा होगी.!
क़ातिल मैं ख़ुद की ख्वाहिशों का ;
मेरी क्या सजा होगी..??-