तुम्हारे जिस "हिस्से" को मैं लिख नहीं पाती,
लोग उसे तसल्ली से मुझमें पढ़ते हैं।-
24 OCT 2019 AT 18:07
23 MAY 2020 AT 3:14
अच्छा लिखने के लिए
अच्छा पढ़ना जरूरी है।
- राहत इन्दौरी
अच्छी कल्पना के लिए
अच्छी प्रेरणा जरूरी है।-
29 APR 2020 AT 11:52
कोरोना में पढ़ाई-लिखाई रूकें न
हमारा हिन्दुस्तान
किसी के आगे झुके न-
28 SEP 2018 AT 8:46
जागते रहना है, पढ़ते रहना है,
पिताजी की फ़िक्र को फक्र में जो बदलना है।-
20 MAY 2019 AT 22:11
हर कोई यहाँ खुद को पढ़ाना चाहता है
भूल के, कि दूसरों को पढ़ना भी एक हुनर है
-
13 OCT 2021 AT 9:08
अच्छा है न! तुम उलझे रहो ऐसे ही आडंबरों में...
तब तक हम थोड़ा पढ़ लेते हैं, आगे बढ़ लेते हैं...
#क्या_साहेब-
24 JUL 2020 AT 8:09
ये समझ नही आता
पढ़ने का मन क्यों नही करता है।
और क्या करे,
जिस से पढ़ने का मन हो।-
13 OCT 2021 AT 20:12
अच्छा लिखने के लिए अच्छा पढ़ना पड़ता है
अच्छा बोलने के लिए अच्छा लिखना पड़ता है-