Ek_ahsash✿⁠   (𝑺𝒂𝒏𝒌𝒊_𝑆𝑎𝑣𝑖..✿)
2.0k Followers · 165 Following

read more
Joined 18 September 2020


read more
Joined 18 September 2020
3 HOURS AGO

यूँ न कर वस्ल के लम्हों को हवस में सराबोर
तेरे आगोश में खो जाना बात अलग है

-


YESTERDAY AT 2:07

मैं कभी नहीं भूलूँगी

-


19 OCT AT 20:01

कबूल कर ले जो खुदा तो मैं फरियाद करूं
यूं तो हर पल हर लम्हा मैं तुम्हें याद करूं..

सुनो बस में नहीं अब मेरे कुछ भी सनम
कोई काम नहीं मुझको जो मैं तेरे बाद करूं..

हां आबाद हूं जिंदा हूं हंसती हूं मुस्कुराती हूं
कुछ भी तो नहीं पास मेरे जो मैं बर्बाद करूं..

सह जाऊं तेरा दिया हर गम उफ़ तक ना करूं
बन कर कठपुतली भी तेरी तुझे शाद करूं...

तुझे खोकर तुझे फिर से पाने की चाहत कर
तेरी हर खुशी की खुदा से मैं फरियाद करूं..

तुम गर मिल जाओ तो सो जाऊं आखरी नींद
सीने से लगकर तेरे बस इतनी सी मैं मुराद करूं..

-


17 OCT AT 23:01

Bas yun hi...

-


14 OCT AT 13:13

Intezar

-


16 SEP AT 12:55

आ कि तुझ बिन इस तरह ऐ दोस्त घबराता हूं मैं
जैसे हर शय में किसी शय की कमी पाता हूं मैं
#जिगर मुरादाबादी

-


15 SEP AT 23:39

ओ आसमानों में रहने वाले
पंछियों संग कुछ दुआएं भेजी है
कबूल करना और हो सके तो लौट आना

-


15 SEP AT 0:10

ज़िन्दगी भर ना ही रहो याद तो अच्छा है
तुम मुझे कर ही दो अब बर्बाद तो अच्छा है

इक अधूरे से ख्वाब से तो बेहतर यही है
मैं रहूं नींद से सदा आज़ाद तो अच्छा है

क्यूं सुनाएं उन्हें नादान दिल की हसरतें
दफ़न रहे रूह की फरियाद तो अच्छा है

तुझसे पूछे गर मेरे बारे में कभी जो दुनिया
लगा देना सब तोहमतें मेरे बाद तो अच्छा है

रह गया एहसास किस्सा जो अधूरा अपना
तू कभी ना समझे वो जज़्बात तो अच्छा है

-

-


12 SEP AT 0:41

मैं आख़िर तक भी लोगों से
कभी नफ़रत नहीं कर सकी
जिन्होंने मेरे जीवन को काँटों से भर दिया
दुःख का पहाड़ उतार दिया मेरे जीवन में
जिन्होंने मेरी आत्मा का आखिरी
वस्त्र भी नोचने की कोशिश की
उनसे भी कभी नफ़रत उपज नहीं सकी
मेरे कठोर मन में..

-


11 SEP AT 0:03

प्रेम की सुंदरता केवल शारीरिक निकटता
या क्षणिक आकर्षण में नहीं ...

-


Fetching Ek_ahsash✿⁠ Quotes