कुछ जख्म हैं दिल के मेरे
मैं तुम्हें दिखा नहीं पाऊंगा
टूटा हूं , बिखरा हूं मैं भी
झुलसा हूं अपनी ही आग में
यह कभी बता नहीं पाऊंगा
अपनी ही चीता की राख को
सरेआम मैं उड़ा नहीं पाऊंगा
अभी नादान है तू जाना
इश्क है अभी तेरा नया नया
मै यह समझा नहीं पाऊंगा
कांटे हैं फूलों में भी
विश्वास दिला नहीं पाऊंगा-
𝑬𝒌_ 𝑨𝒉𝒔𝒂𝒔𝒉
(𝑆𝑎𝑣𝑖..✿)
2.0k Followers · 151 Following
यूं ही बेवजह नहीं रोती मैं तेरी यादों में
थोड़ा-थोड़ा रोज मरती हूं तन्हा रातों में....
©Sav... read more
थोड़ा-थोड़ा रोज मरती हूं तन्हा रातों में....
©Sav... read more
Joined 18 September 2020
YESTERDAY AT 0:50
YESTERDAY AT 0:20
अपनों के वास्ते बहुत रोया है हमने भी
खो कर देखो खोने से क्यों लोग डरते हैं-
9 AUG AT 23:38
वह नम आंख भी हंस रही थ
जो मोहब्बत करती थी मुझसे ..
टूटते कैसे ना हम... जाना
मेरे बिखरने पर वो खुश थी
वो जो मोहब्बत ....-
8 AUG AT 2:25
तमाम कोशिशें बर्बाद हो गई मेरी एक उसको भूलाने में...
अक्सर खुद में ही सिमट जाती हूं मैं खुद को मनाने में...-
8 AUG AT 1:55
एहसास जुदा हीं नहीं वो मुझसे, जो बिछड़ गया है
दिल में बसा इक वही बाकी सब जाने किधर गया है
-
8 AUG AT 1:05
बात मुझे वो उदास करती भी है
वही मेरी ज़िंदगी की खुशी भी है
मेरे लबों पर थिरकती मुस्कान
मेरी आँखों की एक नमी भी है
मेरे दिल में है बहुत सी बातें
होंठों पे ठहरी ख़ामोशी भी है
-
8 AUG AT 0:24
ਉੰਝ ਤਾਂ ਸਾਰੇ ਪੁੱਛਦੇ ਆ ਮੇਰਾ ਹਾਲ
ਇਕ ਤੈਨੂੰ ਹੀ ਨਹੀਓ ਅੜਿਆ ਮੇਰਾ ਖਿਆਲ
ਕਿਸੇ ਨੂੰ ਮੈਂ ਕੀ ਦੱਸਾਂ ਮੈਂ ਕਿਵੇਂ ਆ
ਜਦ ਤੈਨੂੰ ਹੀ ਨਹੀਂ ਕੰਮਲਿਆ ਮੇਰੀ ਸੰਭਾਲ-