सुनो..
_ज़िन्दगी बहुत छोटी है,
तो बताओ कब पटा रहे हो मुझे...🙈-
लड़कियाँ छेड़ने का,
पटाने का,
घुमाने का
सारा दारोमदार लड़कों पर।
लड़के सही कहते है,
लड़कियाँ करती ही क्या है।
😅😅😅😅😅😅😅-
किसी लड़की से बात करने का मतलब सिर्फ पटना-पटाना ही नहीं होता साहब,,
इश्क़ और जिस्म से हटकर भी" कई और रिश्ते होते हैं दुनियाँ मे।।-
यह प्रेम नहीं,
यह दुहाई है,
आज एक नहीं पटी,
तो कल दूजी पटाई है।
Happy propose day-
बकायदा जिस्म से परे भी बेहद खूबसूरत रिश्ते होतें हैं
पर क्या करें खरीददारों की भीड़ तो जिस्म के पुजारी है
लाख बचाओ अस्मत अपनी हर रूप में लुटती तो नारी है।-
तुम आशिक़ हो इस दौर के
चलों धूम मचालें धूम
एक छोड़कर गयी तो क्या
कोई दूसरी पटा लो तूम
😂😂😂😂😂😂-
किसी को पटाना या कि फंसाना
चलताऊ भाषा में खूब मौज उड़ाना
यह सोचने में ही लगता बहुत हसीन
हकीकत हो जाए तो नाकों चने चबाना।
धीरेन्द्र सिंह-
नजर कितनों से मिली
असर में कोई न आया
पलकें थक सी गई,
बसर में कोई न आया.-
YARR
कुछ नहीं हो सकता इस दुनिया का...
आधी पटाने में परेशान है,
OR
आधी पटके परेशान है.!!-