Its time to erotic Quote
आ क़रीब आ और हदों की हदों को तोड़ दे
आज तू मेरे अँग अँग में अपनें अँग जोड़ ले-
Yes i am Arrogant,Aggressive,जँगली
बत्तमीज़,ज़ाहिल गवार,अनपढ़ !!👿😡😠... read more
तुमनें खुद अपनें भगवान का संहार किया
लेकर धर्म की आड़ मासूम का बलात्कार किया है
तुमनें खुद अपनें ही ना मर्द होने का प्रमाण दिया है
औरत को देवी कहनें की बात का अपमान किया है
मत सोचना तुमने ये धर्म की लड़ाई जीत ली है
तुमनें तो जानें कितनें भविष्यों को बर्बाद किया है
तुमनें जो खुदकों दबंग समझ बच्ची पर वार किया है
हाँ तुमनें फिर इंसानियत को ही तार तार किया हैं
तुम को हया गैरत तो है ही नही ये मालुम है मुझकों भी
और क्यों ना हो एक माँ की कोख़ को जो शर्मशार किया है
-
तेरे इश्क़ का उबाल जब मेरे ज़िस्म में जाता है
मेरे अंग अंग में एक नया सा जोश छा जाता है-
चीजें भुलाई जा सकती हैं और आज का इंसान भी,
पर वो शख्श नही जिसके नाम से,ये दिल धड़कता हैं-
कुछ दर्द है जो चाहकर भी भुलाए नही जाते !
इस उम्र में अब नए दोस्त बनाएं नही जाते !!-
तुमनें जो धोखे का खंज़र,
सीने में उतारा था !
अब वो नासुर हो चला हैं-
हुनर सादगी का भी कुछ इस तरह ख़ास होता है
सँग हमेशा रब का दिया कोई नूर साथ होता है-
सुन मेरी महबूबा
तू नैना बसर की इजाज़त क्या मेरी रफ़ाक़त ले ले
मेरे हर जर्रे में अपने लिए मेरे लबों से ईबादत ले ले-
आज कल का ज़माना ही हुस्न ए मोहब्बत का है
यहाँ सच्ची मोहब्बत के तो रोज़ जनाज़े निकलतें है
अब लोग भी इस्तेमाल करने के ही रिवाज़ से मिलते हैं-
ये इश्क़ ए जात ही निराली है
जो नाचीज़ को भी खुदा कर जाती है
दिल की हर आहा को भी सदा कर जाती है-