Chanchal Lohmorh   (【दोस्त C.L】)
712 Followers · 55 Following

read more
Joined 16 December 2017


read more
Joined 16 December 2017
21 AUG 2018 AT 10:55

Its time to erotic Quote


आ क़रीब आ और हदों की हदों को तोड़ दे
आज तू मेरे अँग अँग में अपनें अँग जोड़ ले

-


16 APR 2018 AT 19:21

तुमनें खुद अपनें भगवान का संहार किया
लेकर धर्म की आड़ मासूम का बलात्कार किया है

तुमनें खुद अपनें ही ना मर्द होने का प्रमाण दिया है
औरत को देवी कहनें की बात का अपमान किया है

मत सोचना तुमने ये धर्म की लड़ाई जीत ली है
तुमनें तो जानें कितनें भविष्यों को बर्बाद किया है

तुमनें जो खुदकों दबंग समझ बच्ची पर वार किया है
हाँ तुमनें फिर इंसानियत को ही तार तार किया हैं

तुम को हया गैरत तो है ही नही ये मालुम है मुझकों भी
और क्यों ना हो एक माँ की कोख़ को जो शर्मशार किया है

-


20 MAR 2018 AT 16:31

तेरे इश्क़ का उबाल जब मेरे ज़िस्म में जाता है
मेरे अंग अंग में एक नया सा जोश छा जाता है

-


11 JAN 2018 AT 23:43

चीजें भुलाई जा सकती हैं और आज का इंसान भी,
पर वो शख्श नही जिसके नाम से,ये दिल धड़कता हैं

-


11 JAN 2018 AT 23:30

कुछ दर्द है जो चाहकर भी भुलाए नही जाते !
इस उम्र में अब नए दोस्त बनाएं नही जाते !!

-


11 JAN 2018 AT 21:40

तुमनें जो धोखे का खंज़र,
सीने में उतारा था !
अब वो नासुर हो चला हैं

-


21 DEC 2021 AT 23:23

हुनर सादगी का भी कुछ इस तरह ख़ास होता है
सँग हमेशा रब का दिया कोई नूर साथ होता है

-


21 DEC 2021 AT 23:19

सुन मेरी महबूबा
तू नैना बसर की इजाज़त क्या मेरी रफ़ाक़त ले ले
मेरे हर जर्रे में अपने लिए मेरे लबों से ईबादत ले ले

-


19 DEC 2021 AT 19:52

आज कल का ज़माना ही हुस्न ए मोहब्बत का है
यहाँ सच्ची मोहब्बत के तो रोज़ जनाज़े निकलतें है
अब लोग भी इस्तेमाल करने के ही रिवाज़ से मिलते हैं

-


19 DEC 2021 AT 19:43

ये इश्क़ ए जात ही निराली है
जो नाचीज़ को भी खुदा कर जाती है
दिल की हर आहा को भी सदा कर जाती है

-


Fetching Chanchal Lohmorh Quotes