Good morning,
-
'निष्पक्षता'
का भाव रखना भी
असत्य और अधर्म का
साथ देना ही है..!
🌹-
स्त्री हूँ ,अपनी कहती हूँ
परन्तु,पीड़ा तो सबकी होती है ना
पक्ष- विपक्ष के इस दौर में
निष्पक्ष होने का प्रयास करती हूँ।-
जब किसी देश में न्यायपालिका,
कार्यपालिका की खुलेआम प्रशंसा
करने लगे तो समझ लेना चाहिए कि
न्यायपालिका के निर्णय केवल विधि की
आत्मा अनुरूप नहीं होंगे...
-
सकारात्मकता यदि संभव नहीं तो
नकारात्मकता से ना खुद को घेर
निष्पक्षता के तटस्थ सफ़र पर
जा आइये "दीप" टहल कुछ देर।।-
निष्पक्षता का मार्ग सरल नही है। जबकि जीवन में पक्षपात, आपके गुणों को अवगुणों में परिवर्तित कर देता हैं।
©विक्रम
The path to fairness is not easy. Whereas partiality in life changes your merits into demerits.-
भावना की अभिव्यक्ति का अपना अपना तरीका होता है,
और लेखक सिर्फ लिखे, यही लेखन का सलीका होता है।-
शबरीमाला में स्त्रियों के प्रवेश को महिलाओं की विजय बताने वाले बुरखे की बात आते ही असामान्य सी चुप्पी ओढ़ लेते हैं और फिर कहते हैं हम निष्पक्ष हैं..!
-
लोकतंत्र वा निष्पक्षता में जरूरी है👇
सुनने वा बोलने वाला
ये न सोचे कि सुनने वा बोलने वाले से
मेरा कोई संबंध है.
गर ऐसा हुआ तो
दोहरा चरित्र प्रकट होगा,
और झूठ ही सुना और बोला जायेगा.-