हमारी अहमियत पता चलेगी उसे उस दिन
-
सर्वाधिकार सुरक्षित रचनाएँ इस पेज पर हैं !बिना अनुमति के कहीं भी श... read more
प्रेम है अगर दिल में न दफना देना
कह देना हाल - ए- दिल अपना
दिल की दिल में न रहने देना-
मोल प्यार का
वो क्या जाने
जिसे मिला प्यार बिन मांगे
क्या है प्यार
उससे पूछो जाकर
दिल की हर धड़कन में
जिसके धड़कता
नाम किसी का
लेकिन कह नहीं पाता
जाकर उससे
क्यूंकि
लगता है डर खोने का
उस प्यार को
पाया नहीं कभी जिस प्यार को-
a new world is created, a world that consists of only two people - oneself and one's beloved. There's a unique happiness on one's face, and the heart is filled with joy. The surroundings seem beautiful, and negative emotions like anger and frustration seem to fade away. When someone falls in love, this world becomes a paradise.
-
तेरे दिल में जगह मिले इच्छा सी है
सोच में रहूँ तेरी हमेशा
तू ना सोचे तब भी, एक जिद सी है
चाहे भूलना मुझको जब भी तू
याद तब बस मैं ही रहूँ यही दुआ सी है
आरजू बस इतनी सी है
रहूँ तेरी पहली और आखरी आरजू मैं
खुदा से यही एक मन्नत सी है-
आओ शुरू करें
'गणपति' का अभिनंदन
मन के सारे तोड़ के बंधन
चिंता, निराशा, अवसाद को त्याग
'बप्पा' को लो मन में बसा
ऊर्जा, उत्साह, जोश का हार
'वरदमूर्ति' को दो पहना
मन में रखो पूरा विश्वास
'गणनायक' हैं तुम्हारे साथ
रखो अपने भावों को उज्ज्वल
'दुःखहरता' हैं तुम्हारे संग तब,
सबको साथ लो सबको सुख दो
'सुखदाता' होंगे तुम्हारे साथ फिर
आओ करें गणपति का अभिनंदन
मन के सारे तोड़ के बंधन-