व्यक्ति की स्वयं की प्रतिभा ही, उसका शिक्षक के रूप में मार्गदर्शन करती है।
@विक्रम
It is the person's own talent that guides him as a teacher.-
सफर है कहा से शुरू साहिब,
कहा तक ये लेकर जाएगा,
अदम होगा इसका अंधेरा कभी,
उजाला फिर से आएगा।
@विक्रम
Where does the journey begin Sahib, Where will it take, Its darkness will end someday, light will come again.-
प्रकृति अपने आप में जीवन को जानने व समझने की सम्पूर्ण पुस्तक है।
@विक्रम
Nature itself is a complete book to know and understand life.-
युवा शक्ति के राष्ट्रीय विचारो व कर्तव्यों के प्रति समर्पण से निश्चित ही राष्ट्र भी शक्तिशाली बनता है।
@विक्रम
The Nation also becomes powerful by the dedication of youth power to national thoughts and duties.
-
समाज में हर वर्ग से समन्वय ही संगठित रहने की कुंजी है।
@विक्रम
Coordination with every class in society is the key to staying organized.-
निशा से बादल मडराएँगे,
मन को तुम्हारे डराएंगे।
आशारूपी किरणों सा हो संकल्प अपना
तो मार्ग के कंटक स्वतः हटते जाएंगे।।
@विक्रम
The dark clouds will scare your mind. Oath to be like a ray of hope So the thorns of route will automatically go away.
-
जीवन पथ के संघर्षो में,
क्या हार, क्या जीत है,
यदि निडरता, निरन्तरता सीख ली,
फिर होना क्यों परिणामों से भयभीत है।
@विक्रम
In the struggles of life path, What is defeat, what is victory. If learned fearlessness, persistence, Why then be afraid of the consequences.
-
सतत प्रयास के मार्ग से होकर ही आप अनुभव प्राप्त कर सकते हो।
@विक्रम
Only through the path of continuous effort you can gain experience.
-
परिस्थितियों के अनुसार ही आप दूसरों के लिए , अच्छे या बुरे के रूप में परिभाषित होते है।
@विक्रम
According to the circumstances, you are defined as good or bad for others.
-
केवल शक्ति प्रदर्शन ही नही, कभी-कभी शक्ति के साथ बुद्धि प्रदर्शन भी चाहिए और इसका प्रभाव दीर्घकालीन होता है।
@विक्रम
It's not only power performance, Sometimes with power, intelligence is also required and its effect is long-term.-