QUOTES ON #निदा_फ़ाज़ली

#निदा_फ़ाज़ली quotes

Trending | Latest
8 APR 2020 AT 22:20

जब से क़रीब हो के चले ज़िंदगी से हम
ख़ुद अपने आइने को लगे अजनबी से हम

कुछ दूर चल के रास्ते सब एक से लगे
मिलने गए किसी से मिल आए किसी से हम

अच्छे बुरे के फ़र्क़ ने बस्ती उजाड़ दी
मजबूर हो के मिलने लगे हर किसी से हम

शाइस्ता महफ़िलों की फ़ज़ाओं में ज़हर था
ज़िंदा बचे हैं ज़ेहन की आवारगी से हम

अच्छी भली थी दुनिया गुज़ारे के वास्ते
उलझे हुए हैं अपनी ही ख़ुद-आगही से हम

जंगल में दूर तक कोई दुश्मन न कोई दोस्त
मानूस हो चले हैं मगर सिवान से हम ।

-


26 JUL 2020 AT 10:43

हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी,
जिसको भी देखना हो कई बार देखना।

-


23 OCT 2019 AT 0:20

मोहब्बत जिसे कहते है
वो जादू का खिलौना है..!!
मिल जाये तो मिट्टी है
खो जाए तो सोना है..!!

-


17 JUL 2020 AT 1:33

घर से मस्जिद है बहुत दूर

चलो यूँ कर लें ...

किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाए

-


10 JAN 2023 AT 19:56

अब ख़ुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला
हम ने अपना लिया हर रंग ज़माने वाला

एक बे-चेहरा सी उम्मीद है चेहरा चेहरा
जिस तरफ़ देखिए आने को है आने वाला

उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मा'लूम न था
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला

दूर के चाँद को ढूँडो न किसी आँचल में
ये उजाला नहीं आँगन में समाने वाला

इक मुसाफ़िर के सफ़र जैसी है सब की दुनिया
कोई जल्दी में कोई देर से जाने वाला

निदा फ़ाज़ली

-


7 MAY 2021 AT 7:10

वक़्त गुजारे गुजरता नही है तेरे बगैर
ओर घड़ी की सुईयां है कि बेवजह चलती रहती है

-



नक्शा उठाकर कोई नया शहर ढूँढिये
इस शहर में तो सबसे मुलाक़ात हो गयी !

#निदा_फ़ाज़ली

-


30 AUG 2020 AT 10:30

हर तरफ़ हर जगह बे-शुमार आदमी
फिर भी तन्हाइयों का शिकार आदमी

~ निदा फ़ाज़ली

-


31 MAY 2020 AT 18:55

हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा
मैं ही कश्ती हूँ मुझी में है समंदर मेरा

किससे पूछूँ कि कहाँ गुम हूँ बरसों से
हर जगह ढूँढता फिरता है मुझे घर मेरा

एक से हो गए मौसमों के चेहरे सारे,
मेरी आँखों से कहीं खो गया मंज़र मेरा।

-निदा फ़ाज़ली

-



गुज़रो जो बाग़ से तो दुआ माँगते चलो
जिसमें खिले हैं फूल वो डाली हरी रहे

निदा फ़ाज़ली

-