ज़िन्दगी सबको इतनी व्यस्तता दे कि
किसीको किसिकी कभी याद ना आए।-
ज़िन्दगी -ए -ग़म तुम कुछ इस तरह दे गए ...
गर तुम आ भी जाओगे तो शायद अब हम मुस्कुरा ना सके-
Even after trying too hard, if you are not able to kick someone out of your mind...
Believe me, that person is also not able to forget you!-
किसी और का मुझे छूना पसंद नहीं था उसे...
आज भी जब बारिश ने मुझे छुआ तो
आसमान से एक गर्जन सबने सुनी थी ।-
तेरा प्यार से बालों पर हाथ घूमाना मुझे प्यार का रोज़ नए अंदाज़ में इजहार करने जितना प्यारा लगता है।
सुबह एक कप चाय बिस्तर पर ही दे जाना, बार बार अपनी निगाहों से मेरी ओर देख लेना - ये प्यार से कम नहीं होता।
हर दफा जो तू रूठ कर - बेवजह जगड़ कर चला जाता है, और खुद ही वापस आता है, आदत हो गई है इसकी मुझे।
प्यार नहीं है, अब नहीं होगा - तेरा ये कहना, और मैं नहीं रह सकता यार तेरे बिना - केह कर लौट आना , ये प्यार से कम नहीं होता ।-
सालों बीत गए, उम्मीदें सारी धुंधली हो गई...
वो मस्तीभरी आंखें अब नम ही रहती है
सब बदल गया पर... तुम नहीं बदले
अश्क एक एक कर के सारे सुख गए
अब तो हंसी ने होंठों से रिश्ता भी तोड़ दिया है...
सब बदल गया पर... तुम नहीं बदले
मन की सभी भावनाओं से भरोसा ही टूट गया...
खील कर हसने वाली लड़की मूर्जा गई है
मैं कण कण बदल गई पर... तुम नहीं बदले-
हो सकता है वो भी मुझे याद कर रहा हो,
किसी बात पर उसकी आंखों में भी पानी भर आता होगा ...
तन्हा रातों में तकिया उसका भी गिला हो,
मेरी तस्वीर देख कर वो मेरी ही तरह ठहर जाता होगा...
शायद वो भी बीच सड़क रुक कर रोता हो,
मेरा सामान जो उसके पास पड़ा है, देख कर बतियाता होगा...
या हो सकता है कि वो आगे बढ़ गया होगा...
या सेहम गया होगा....
रोता होगा, भूला चुका होगा... अपनी गलती का एहसास हुआ होगा...
या फिर बस ... मेरी ही तरह ... एक दिन जरूर मिलेंगे - ऐसा मान ... समय बिता रहा होगा ।-
Mustard is the colour of my thoughts.
Spicy is the current mood ...
I have always been a dangerous combination !-
You can repent, regret or repair .
Terrible things do happen in life. You can make mistakes, some real danger ones. But it's all about your decisions after you realise that you've made a dreadful mistake. Yes, you can simply repent and do nothing to the damage done to your mind. Or just regret and weep over the loss and love that is gone that might yet felt painfully peering through your heart.
But the best way to tackle this is to repair it. No - not the mistake, repair the damage done to your soul. What is done is done, a wrong decision made is a part of your life. Accept it, be proud of carrying that burden and having been lived by. Let it not torture you anymore. Let it give you strength. It is difficult to move on, damn D I F F I C U L T, but not IMPOSSIBLE.
Above all, there's no other bigger mistake than to try ... Try on the same relationship... try proving your love to the same person... try explaining yourself... try conveniencing through the false facts.. try bend down as everytime you do... ! Yes, you need to let go the very precious, the very Close To Heart person. Yes, Be Not Harsh To Yourself by sticking to a wrong person .-
चुटकीभर ही दूर थे हम उन ख्वाबों से जो हमने साथ देखे थे
न जाने वो कौनसी गलतफहमियां थी, जो तुमने वहां से वापसी मोड़ ली ...-