तो नज़र आ जायेंगे तुझको वो बांके बिहारी ❤️
-
प्रेम की बोली
(प्रेम_समर्पण)
490 Followers · 5 Following
देह से परे....आत्मा अनछूई सी....🖤
Joined 18 June 2017
3 JAN 2023 AT 23:37
...
इस साल मोहब्बत से मुंह मोड़ लिया हमनें
अपना दिल अपने ही हाथों ख़ुद तोड़ लिया हमनें...!!-
3 JAN 2023 AT 23:34
...
ख़ुद का साथ कभी निभा ही न सके हम
बस एक तेरा साथ पानें की चाह में हम ...!!-
15 JAN 2019 AT 22:51
तू वो फूल है... जो मेरे दिल के गुलदान में सजा है
तेरी ख़ुशबू मिलेगी अब
कब्र पर मेरी... :)
-
30 DEC 2017 AT 22:22
मन-मस्तिष्क की नसों में...यूँ कुलबुलाता है प्रेम
ज्यूँ रात के अंधेरे में
ख़ाली रसोई में
बलबलाकर निकलता है
झुंड तिलचिट्टों का...!!
-
22 DEC 2017 AT 10:11
हमसे मत पूछिये....प्रथम प्रेम का रूप
भरे शीत में मिल गयी....जैसे पावन धूप...❤-
6 DEC 2017 AT 16:27
मेरे इस ह्रदय ने....बस इतना ही प्रेम जाना है
कि
देह से परे भी....बस तुम्हारी ही प्रतीक्षा है...❤-
5 DEC 2017 AT 15:09
प्रेम में ...दरख़्त होना होना पड़ता है
जहाँ एक बार लग जाओ दोस्तों
मुद्दतों खड़े रहना...❤-