मोहब्बत को इजहार की जरूरत होती है,
जैसे पौधे को पानी की और आंखों को मंजर की।-
Be the best version of you....👍
Music lover...💗
Yadavji
मोहब्बत को इजहार की जरूरत होती है,
जैसे पौधे को पानी की और आंखों को मंजर की।-
अब उस उम्र में आ चुकी हूं,
जहां घर से कुछ,
मांगने का मन नहीं करता,
और दे कुछ सकती नहीं।-
बहुत हादसों से लड़ा हूं मैं,
अपनी उम्र से बहुत बड़ा हूं मैं।-
दुखती रग पर उंगली रख के पूछ रहे हो कैसी हो,
तुमसे ये उम्मीद नहीं थी दुनिया चाहे जैसी हो।-
जो चाहो ओ हर बार मिल जाए तो,
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जायेगा।-