QUOTES ON #निदा

#निदा quotes

Trending | Latest
29 MAR 2020 AT 9:03

अपनी मर्ज़ी से कहां अपने सफ़र के हम हैं
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं
पहले हर चीज़ थी अपनी मगर अब लगता है
अपने ही घर में किसी दूसरे घर के हम हैं
वक्त के साथ है मिट्टी का सफ़र सदियों से
किसको मालूम कहां के हैं किधर के हम हैं
चलते रहते हैं कि चलना है मुसाफ़िर का नसीब
सोचते रहते हैं किस राहगुज़र के हम हैं

-


14 JAN 2021 AT 6:48

नींद और निदा पर जो विजय पा लेते है,
उन्हें आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता..!!

-


23 MAR 2024 AT 19:19

निदा फ़ाज़ली -
बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता,
जो बीत गया हैं वो गुज़र क्यों नहीं जाता,
वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहां में,
जो दूर है वो दिल से उतर क्यों नहीं जाता..।।
जॉन साहब कहते है -
यूं जो तकता है आसमां को तु,
कोई रहता है आसमां में क्या,
ये मुझे चैन क्यू नहीं पड़ता,
एक ही शख्स था इस जहां में क्या...।।

-


23 OCT 2020 AT 18:29

रोज दुआओं में जिससे वो लाखों माँगता हैं,
उसी को दान देने को वो जेब में सिक्के तलाशता हैं।

जो निकला हैं अभी सेमिनार से भाषण देकर तंदुरुस्ती और सेहत पर,
वो चंद कदम दूर जाने को रिक्शे तलाशता हैं।

जिसने कभी भूल से भी देखा न अपनों के तरफ,
वो आज अपने बुरे समय में बिसरे हुए रिश्ते तलाशता हैं।

वो गरीब हैं साहब, बमुश्किल उसकी जरूरतें पूरी होतीं हैं,
इसलिए वो सामान अच्छे नहीं सस्ते तलाशता हैं।

वो शख्स जो रहनुमा हुआ करता था कभी काफिले का,
ख़ुद अपनी मंजिल पाने को आज़ रस्ते तलाशता है।

ऐसी भी क्या जरूरत आन पड़ी तुमसे उसे 'कुमार',
कि ठुकराये हुए शख्स से मिलने को वो वज़हें तलाशता हैं।

-


29 MAR 2020 AT 16:50

या रब ये कैसी आसमाँ से निदा है आई,,,
कि चारों तरफ वबा वबा ही है छाई...

-


10 APR 2022 AT 0:38

न मैं तलाश करूँ तुममें जो नहीं हो तुम,
न तुम तलाश करो मुझमें जो नहीं हूँ मैं...

-


19 JUL 2020 AT 14:27

बहुत ख़ूबसूरत है आँखें तुम्हारी
बना दीजिए इनको क़िस्मत हमारी
उसे और क्या चाहिए ज़िंदगी में
जिसे मिल गयी है मोहब्बत तुम्हारी

-


15 MAR 2020 AT 1:38

मोहब्बत तुमसे करता हूं गुनाह तो नहीं
हाँ ज़रा सी है मगर बे पनाह तो नहीं

-


15 MAR 2020 AT 1:33

वह गई नहीं कभी इस दिल से जुदा होकर
लब ए ख़ामोशी में वह आई है निदा होकर

-


28 APR 2018 AT 11:47

किसी खास अदा से इश्क -ए-इजहार करके तो देख,
निदा -ए-दिल न बन जाऊ तो कहना!

-