Badi uljhane hain bahut preshaa hun main
Mere chahne wale meri maut ke baad sukoon denge
-
FAIZ AHMAD
(फ़ैज़ अहमद)
80 Followers · 99 Following
Guys if you want to connect with my shayries then u should follow me ।।।
Joined 3 February 2019
14 NOV 2020 AT 20:00
18 AUG 2020 AT 16:05
तुम्हारी आँखों में इश्क़ का सैलाब नज़र आता है
जब भी देखता हूँ तुझे तो मुझे ग़ुलाब नज़र आता है-
6 JUL 2020 AT 16:48
तन्हा परिंदा हूँ कुछ देर कहीं ठहर जाऊंगा
तेरा शहर तुझे मुबारक कुछ पल में मैं गुज़र जाऊंगा ।।-
6 JUL 2020 AT 1:00
लोग कहते हैं कि ज़िन्दगी एक बार मिलती है
मैं कहता हूं कि मौत एक बार मिलती है
ज़िन्दगी तो हर रोज़ मिलती है ।।-
27 JUN 2020 AT 14:10
जिस्म से जान निकलते ही वो मशहूर हो गया
जो था पास कभी वो हमसे क्यों दूर हो गया
Rip :- सुशांत सिंह-
4 APR 2020 AT 19:13
जिसके अंदर ईमान न हो
उसे जिस्म के अंदर जान रख कर
जीने से बेहतर है मर जाना ।।-
15 MAR 2020 AT 2:03
इक बात कहुँ
न जाने क्यों अब तेरा इंतेज़ार करने लगा हूँ
अगर ये प्यार है
तो मैं अब तुमसे बे पनाह प्यार करने लगा हूँ-
15 MAR 2020 AT 1:38
मोहब्बत तुमसे करता हूं गुनाह तो नहीं
हाँ ज़रा सी है मगर बे पनाह तो नहीं-
15 MAR 2020 AT 1:33
वह गई नहीं कभी इस दिल से जुदा होकर
लब ए ख़ामोशी में वह आई है निदा होकर-