तू खुद की खोज मे निकल, तू क्यो हताश है..!
तेरे वजूद को भी समय की तालाश है.....!!
चेतना ( सौम्या) ओट्टी-
यूं मशरूफ रहने का अंदाज तुम्हे तन्हा ना कर दे गालिब..!
रिश्ते फुर्सत के नही तवज्जो के मोहताज होते है....!!-
मुश्किल वक़्त में हार मान के,,
रिश्ता तोड़ लेना आसान होता है....!
हार मानना मेरी आदत नहीं,,,
और आसान रास्ता लेना मेरी फितरत नहीं...!!👌👍
It's my attitude...😊-
वहम है मुझे चहरो कि,
मैने इस्से ज्यादा न वहम देखा,,
देखा जो जमाने मे अहम देखा,
मैंने मैं को होते हुए न कभी हम देखा....!!-
रंजिसे है अगर दिल में तो खुल के गिला कीजिए,
मेरी फितरत ऐसी है कि,
मैं फिर भी मुस्कुरा के मिलुंगी...!!😊😇
-
नींद और निदा पर जो विजय पा लेते है,
उन्हें आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता..!!-
वक़्त का काम है गुजरना...
बुरा हो तो सबर करो...
और अच्छा हो तो सुक्रिया करो....!!!-
बिना मिले भी, तू मिला सा है,,
फिर ना कहना, के फासला सा है...!!😊😇♥️-
जो लड़ सकते हैं खुद से,
उनसे कौन लड़ पाएगा,
खुद पर पा लें विजय,
उन्हें जमाना क्या हराएगा....!!👍👌👏👏
-
अच्छा लगता है जब वो हाथ थाम के कहती है.,🤝
परेशान मत हुआ करो मै सब संभाल लूंगी....🤗😇♥️-