रास्ता मेरा तुम्हारा हमारा अलग है
फिर भी जाने क्यूं ख्वावों को तुम्हारी तलब है!-
4 may is my birthday 🎂
Loveee..u my family... read more
स्त्री को दायरा और कायदा सिखाने
में अक्सर भूल जाता है, जमाना मर्यादा अपनी..-
"अक्सर"
__________________
मैं अक्सर खामोश रहता हूँ
वो अक्सर बोल दिया करती है
मैं अक्सर सो जाता हूं
वो अक्सर रो लिया करती है
मैं ना अक्सर व्यस्त होता हूं
वो अक्सर मेरा वक्त चुरा लिया करती है..
वो दिखती तो यू मुझे रोज नहीं है
जाने कैसे आंखों में बस जाया करती है
वो दूर रहकर भी अक्सर मुझे करीब रखती है
लड़की नहीं कोई जादू-सा लगती है
वो अक्सर मेरा दिल चुरा लिया करती है
मैं अक्सर खामोश रहता हूँ वो बोल देती है!
-
मन खामोश है कि
खुद से गुफ्तगू करने
से भी कतरा रहा है...
सुन तो रहा है
मगर बोलना सिर्फ
तुमसे चाह रहा है..-
बिना पर के पंछी -सा है मेरा मन
कभी तुम से ही दूर जाता है
तो कभी तुम में ही
ठहर जाना चाहता है!-
दिल की बातें जो अक्सर तुमसे कहनी हैं
लगता हैं वह बंद लिफाफे में हिफाजत से रहनी
हैं!-
बार - बार स्वयं के होने का अहसास
दिलाने से बेहतर हैंं...
...... ..... खमोश रहना!
-