QUOTES ON #नामंजूर

#नामंजूर quotes

Trending | Latest
13 JUL 2020 AT 1:21

रह लेती थी ख़ामोश अक़्सर।
क्योंकि मुझे अपने गमों की नुमाइश नामंजूर थी।

-


2 APR 2018 AT 12:05

हज़ारों कोशिशें नामंजूर हो जाती है
एक उनसे दूर जाने की...
वो मुस्कुरा कर देख भर लेते हैं
हमारे सारे शिकवे वहीं दूर हो जाते है...

-


25 MAY 2020 AT 23:06

शायद..... प्यार का यही दसतूर है ,
पहला प्यार किस्मत को हमेशा ही नामंज़ूर है ।

-


12 JAN 2020 AT 23:18

तू भी बेकसूर, मैं भी बेकसूर
हमारा मिलना, खुदा को था नामंजूर।

-



है मंजूर दूर जाना इसे,
नामंजूर है भूल जाना।।

-


11 JUN 2020 AT 21:22

ना दूर जाना मंज़ूर है यहाँ
ना पास होना तस्सली दे रहा
दस्तूर-ए-मोहब्बत कुछ ऐसी हो गई है
उनका साथ होना भी अब ना होने सा लगने लगा।।

-


28 FEB 2019 AT 22:59

पता नहीं चला क्या छूटता रहा,
दिल में बस कुछ यूँ टूटता रहा।

हमारी आँखें सिर्फ नम होती गई,
तुम्हारी यादें सिर्फ गम देती रही।

हमने तो सिर्फ तुमसे इश्क़ मांगा
तुमने भी बदले में इश्क़ ही मांगा।

इसलिए शायद हम अकेले रह गए,
ख्वाब जो थे सब आसूँ में बह गए।

ये तड़प है की हम सह नहीं पाते,
होंठ है मगर कुछ कह नहीं पाते।



-


23 AUG 2020 AT 21:09

*"तेरी हर शिकायत मुझे मंजूर थी
पर तूने मुझे ही नामंजूर किया ,
*"कभी जीना नही चाहता था मेरे बिना
अब मुझे खुद से बहुत दूर किया.....💔🙌

-


19 DEC 2019 AT 23:53

मोहब्बत करना, इतना आसान नहीं होता।
हर इक शायर इतना, बदनाम नहीं होता।
उपनाम बनते है सिर्फ नामंजूर मोहब्बत में
गर मुकम्मल हो इश्क़ तो कोई उपनाम नहीं होता।

-


6 JUL 2020 AT 17:19

खुदा करे...
वोह दुआ कभी मंजूर ना हो जाए...
जिस मे तू किसी ओर को कुबूल हो जाए...

-