समझ पाना मुमकिन नहीं
गैरों से अपनेपन की उम्मीद रखना
अब ठीक नहीं ❣️
-
Arti Rajwar
(Arती✨)
47 Followers · 16 Following
Little bit wierd 🧚♀️💙
Joined 21 February 2020
30 NOV 2021 AT 16:30
बेवजह दिल पे कोई बोझ ना भारी रखिये,
जिंदगी जंग है इस जंग को जारी रखिये❣️-
29 NOV 2021 AT 21:35
जिंदगी वो हिसाब है
जिसे पीछे जाकर ठीक नहीं कर सकते
तो बेहतर है यहाँ (वर्तमान) से ठीक करें ❣️-
8 NOV 2021 AT 0:00
आपस की दूरियों को मिटाना
मजहब में बंटे, हर इंसान को
प्यार की डोर में बांधना ❣️❣️-
17 JUN 2021 AT 0:12
वो जो अपने सपनों को मार कर
परिवार की जिम्मेदारी के बोझ के तले
अंदर ही अंदर तड़प रहा होता है❣❣-
17 JUN 2021 AT 0:02
यूँ तो कहने के लिए सब कह जाते
जब खुद से परेशान हो या
हो कोई परेशानी
मुझे याद करना
मैं रहूँगा साथ उस पल भी
पर सच्चाई कुछ ऐसा है
उस परिस्थिति और अकेलेपन
से नहीं बचा पायेगा वो रब भी ❣❣
-
15 JUN 2021 AT 0:05
पहले दोस्तों से बातें करते-करते
समय निकल जाता था❣
अब उनसे बातें करने के लिए
समय निकलना पड़ता है❣❣-
14 JUN 2021 AT 22:51
अभी तो सफ़र की शुरुआत है
थोड़ा सा गिरकर-संभलकर
कुछ खोकर, कुछ पाकर
अपने मंज़िल तक पहुँचना है❣
-