इस बेअजीज सी ज़िंदगी में अजीज से संभालनेवाली चीजों में
अपनेआप को हरवक़्त पहेले स्थान पर रखना बेहद ज़रूरी हैं.....-
इस बोझ से भरी ज़िंदगी को
तेरे कंधे का सहारा चाहिये,
इन हाथों मैं तेरा हाथ हों और
ताउम्र यूंही तू हमारा चाहिये.....-
In the process of gaining understanding,
we need to sacrifice parts of ourselves....-
For some, beauty diverts their mindset ......
In front of beauty , a person may forget their real value and career goals and blindly following the outward beauty of another.
By doing so, they often reap only regrets after years, never finding a peaceful moment thereafter....-
कहने को तो बहोत हसते है हम...
लेकिन खुश होने को बहोत तरसते है हम...-
उसे पूरा पाकर अधूरा होना हमें लाज़मी तो नहीं
इसीलिए उसे थोड़ा भी पाने की अब तमन्ना नहीं ...-
कईबार हम उन लोगों को अपना क़ीमती समय देते हैं
जिनकी नजरों में हमारी कोई क़ीमत नहीं होती....-
ख़ुद को बहोत क़ीमती समझना ज़रूरी है
क्योकि औरों के लिए ना सही,
आपका अपने लिये होना बेहद ज़रूरी है....-
"If you find everything you need in one person, don't consider yourself ordinary."
-
अगर तुम रिश्तों को किसी डोर से बांधने की जगह
रिश्ते को निभाना सिख जाओ...
अपनों से कुछ लेने की जगह
अपनों को सबकुछ देना सिख जाओ...
-