हाल-ए-दिल शेयर बाज़ार सा हो गया है,
अब धड़कना नफ़ा-नुक़सान सा हो गया है।-
धीरे चल ले चल जिंदगी,
बस मरने तक ही तो जाना है
नफा-नुकसान क्या देखना,
बस खुद को ही तो आजमाना है-
अहले दिल अहले वफा और भी हैं..!
हम ही नहीं तुझसे खफा और भी हैं..!!
कहते थे हम इश्क़ में नफा और भी हैं..!
गलत थे तू ही नहीं बेवफा और भी हैं.!!
देते इश्क़ की सदा हमें और भी हैं..!
धोखा खा के अब हम खफा और भी हैं..!!-
💠Happy Sunday💠
*उन सभी को*
किसी भी जाति की बहन
बेटी से बलात्कार,
किसी भी खास या
साधारण की हत्या, में..!
खुद का फायदा देख, बोलने
लिखने वालों को छोड़कर।
-
मोहब्बत में नही होता है घाटा कभी भी,
जीत होती है उसी की जो दिल हार जाता है!
देखा जिसने भी इसमें नफा और नुकसान,
प्यार को उसने फिर समझा ही कहाँ मेरे यार!-
नहीं मालूम क्यों मगर जिए जा रहे हैं
ऐ ज़िंदगी तेरे एहसान लिए जा रहे हैं
कितने समझदार हैं ये मेरे महकमें के हकीम
इक ज़ख़्म को दूसरे ज़ख़्म से सिए जा रहे हैं
पीने के नफे-नुकसान कौन देखता है
पीना है बस इसलिए पिए जा रहे हैं
मैं शिकवा करूं या शुक्रिया अदा करूं लोगों का
मन मारकर खुश रहने की दुआ दिए जा रहे हैं
वक्त के बड़े पक्के हैं जरूरत पे याद करने वाले
कैसे चुकाएंगे हम ये जो एहसान किए जा रहे हैं
©technocrat_sanam-
प्यार मिला नहीं जितना
देने के लिए उतना कहाँ से लाती हो?
खोल कर हमे भी दिखाओ ज़रा
दिल के हिसाब की किताब अपनी
हर घाटे के सौदे को
नफा कह कर क्यों मुस्कुराती हो?!-
दिल के कारोबार में , नुकसान - नफा क्या
पट गया सौदा... तो फिर कीमत न पूछिये ।।-
मैं नफा - नुकसान नही जानती
क्योंकि " साहिब"
इश्क मे गणित को नहीं मानती-