Rahul Gautam   (#Rahulquotes)
3.2k Followers · 1.1k Following

read more
Joined 22 August 2017


read more
Joined 22 August 2017
13 HOURS AGO

अंजाम रुखसती देती है
मुलाकात जरूरी है, करते रहिए

-


13 HOURS AGO

किसी फूल की पंखुड़ी
को बिना तोड़े
यदि सलीके से
सहलाने का हुनर
तुम्हें आ गया है
तो समझो
प्रेम का सबक
तुमने सही मायनों में

समझ लिया है !

-


4 AUG AT 23:29

अपने आप पर इतना गुस्सा
लाजमी नहीं जनाब

यहां समंदर भी उफान लेते हैं

-


4 AUG AT 7:23

मेरी समझ का मुझको हिसाब देना है
जब भी पाया है, खुद को गंवा के पाया है

-


3 AUG AT 17:21

जो प्रेम संबंध
व्यक्ति की
उद्दंडता को
भी अपने में
समाहित कर लेता है
वही मित्रता है ..

-


3 AUG AT 8:13

जीवन सरलता और तरलता में है


सफलता में नहीं

-


2 AUG AT 19:11

न छूने की चाहत, न पाने की ख्वाहिश
महक उनकी बस यूं हीं दिन रात रहे

-


1 AUG AT 19:31

कहते हैं चंद्रमा मन का कारक है... प्रभावित होता है मन, चंद्रमा के घटने या बढ़ने से
और मन है अथाह संभावनाओं का द्योतक...
परन्तु चंद्रमा का एक अंधेरे में रहने वाला भाग भी है जो कभी उजाले में आता ही नहीं...
उस भाग वाला मन भी जरूर होगा हमारे मन में
किसी कोने में उपेक्षित,
लोगों और अपनी ही नजर से दूर
कुछ विषाद और कुछ अवसाद लिए
और उस मन को संभालना, सहेजना बहुत जरूरी है
अन्यथा कोई चन्द्र ग्रहण या कोई अमावस्या हमारी छोटी मोटी पूर्णिमा भी ले डूबेगा...

-


31 JUL AT 14:24

कभी कभी उठने, बैठने या चलने का मन नहीं करता,
बोलने या बात करने का भी नहीं
बस यूं हीं
लगता है पड़े रहें
ऐसे ही... बिस्तर पर
यकीन मानिए
दिमाग में कमर दर्द होना...
कमर में दर्द होने से ज्यादा
खराब है..

-


30 JUL AT 17:14

शिकार के लिए
या बचाव के लिए
पर रेगिस्तान के गिरगिट
कब मुंह छिपा के रेत में घुस जाएं
पता नहीं।
कोई अचंभा नहीं
अगर उन्होंने ये तकनीक
आधुनिक होमोसेपियंस से सीखी हो।

-


Fetching Rahul Gautam Quotes