आप और आपके परिवार को धनतेरस पर्व की शुभकामनाएं
रोशनी और खुशी के इस पावन पर्व पर ईश्वर आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करे
घर में सुख सम्पन्नता बरसाए घर के आंगन में उजियारा छाए
आप यह पर्व हंसते मुस्कुराते मनाए-
"धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं''
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार।
" हिमांशु बंजारे "-
आपके यहां धन की बरसात हो,
घर में मां लक्ष्मी का वास हो,
हर संकटों का नाश हो,
उन्नती का सर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो।-
अमृत कलश भरे रहे, रहे आरोग्य सभी का जीवन
प्रज्ज्वलित रहे यमदीप, राह दिखाने अंधकार में!!-
रूठ जाती है वो,
महज़ इस बात पर,
हम उसे छोटी... क्यूँ बुलाते हैं,
मनाना मुश्किल नहीं था,
छोटी को,
हम तो... दीवाली को भी,
ऐसे... मनाते हैं।-
कुछ मंदी सी दिखी बाज़ार में अबकी दफा,
जिसकी चाहत थी दिल को वो शायद अब भी नहीं बिकता..!!-
कुमकुम भरे कदमों से
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख-संपत्ति मिले आपको भरपूर
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें स्वीकार
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
-बने रहिये खुश रहिये-
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से "धनतेरस" औऱ "दीपावली" की हार्दिक शुभकामनाएं।।💐💐💐-