QUOTES ON #देख

#देख quotes

Trending | Latest
10 JAN 2021 AT 13:56

#ख्वाब 🤨टूटे है
मगर #हौंसले 💪_जिन्दा है,
हम तो वो है 👉जिन्हें #देख👀 के
#मुश्किलें भी 😒 #शर्मिंदा है !!

-


22 APR 2021 AT 13:25

तेरी यादों का तो कोई,
समय और रास्ता भी नहीं हैं।

-


2 JUL 2018 AT 4:44

बड़ी हिम्मत है तुम में
जो आईना खरीद लाये
कैसे देख पाओगे
अपना असली चेहरा?

-


6 MAR 2020 AT 2:40

तू सब्र देख
मैं सितम देखता हूँ..

-


8 JUL 2020 AT 13:43

तुम मेरी तरफ देखना छोड़ दो तो बताऊं
कि हर शख्स तुम्हारी तरफ ही देख रहा है

-


7 MAY 2020 AT 8:49

अब तो दिल जो फ़रमाएगा वहीं होगा,

बाक़ी जो होगा बाद में देखा जाएगा!!

-


27 JUL 2020 AT 11:21

तू रो भी ना पायेगा, रोना भी चाहे गर,
एक बार मेरे दर्द से गुज़र कर तो देख,

ये ज़माना फिर तुझे सीने से लगाएगा,
कभी अपना चेहरा बदलकर तो देख,

तुझे क्या मालूम, समंदर की वीरानियाँ,
तू उसकी गहराइयों में उतरकर तो देख,

यूँही नही करते वो खुशबू की पहरेदारियाँ,
फूलों को कांटो के संग मसलकर तो देख,

खुश नही है वो जो दिखते हैं खुश हमेशा,
तू भी अपने ईमान से फिसलकर तो देख,

ले जाएंगी राहें तुझे भी मंजिल के जानिब
एक बार अपने घर से निकलकर तो देख !





-


14 JUN 2019 AT 12:57

उसे देख, कब तक संभालूं ख़ुद को
ए- ज़िन्दगी अब मुझे बहक जाने दे
-©सचिन यादव

-


9 NOV 2018 AT 20:41

गर मैं पलट कर, तुम्हें देखूंगी...
तो फिर मुझपे, चोरी का इल्जाम लग जाएगा..!!

-


21 MAY 2018 AT 19:24

मैं खुश हूँ कि खुश है वो
वो हैरान है मेरी खुशी देखकर

-