#ख्वाब 🤨टूटे है
मगर #हौंसले 💪_जिन्दा है,
हम तो वो है 👉जिन्हें #देख👀 के
#मुश्किलें भी 😒 #शर्मिंदा है !!-
बड़ी हिम्मत है तुम में
जो आईना खरीद लाये
कैसे देख पाओगे
अपना असली चेहरा?-
तुम मेरी तरफ देखना छोड़ दो तो बताऊं
कि हर शख्स तुम्हारी तरफ ही देख रहा है-
तू रो भी ना पायेगा, रोना भी चाहे गर,
एक बार मेरे दर्द से गुज़र कर तो देख,
ये ज़माना फिर तुझे सीने से लगाएगा,
कभी अपना चेहरा बदलकर तो देख,
तुझे क्या मालूम, समंदर की वीरानियाँ,
तू उसकी गहराइयों में उतरकर तो देख,
यूँही नही करते वो खुशबू की पहरेदारियाँ,
फूलों को कांटो के संग मसलकर तो देख,
खुश नही है वो जो दिखते हैं खुश हमेशा,
तू भी अपने ईमान से फिसलकर तो देख,
ले जाएंगी राहें तुझे भी मंजिल के जानिब
एक बार अपने घर से निकलकर तो देख !
-
उसे देख, कब तक संभालूं ख़ुद को
ए- ज़िन्दगी अब मुझे बहक जाने दे
-©सचिन यादव-
गर मैं पलट कर, तुम्हें देखूंगी...
तो फिर मुझपे, चोरी का इल्जाम लग जाएगा..!!-