Mamta Choudhary   (Mamta choudhary)
2.3k Followers · 235 Following

read more
Joined 12 March 2019


read more
Joined 12 March 2019
14 JUL AT 21:56

मैं इस उलझन में हुं कि,
उसे खोकर भी,
किस बात कि खुशी है मुझे।

-


23 JUN AT 21:24

खुद को सही साबित करना,
कभी आया ही नहीं,
इसलिए खुद को ग़लत समझना ही,
सही समझा।

-


16 JUN AT 17:09

दोस्ती की
गहराई को,
शब्दों में
कैसे बयां करूं।

-


10 JUN AT 19:21

उसकी खूबसूरती को,
शब्दों में कैसे समेटूं मैं,

वो अक्सर दूसरों के दर्द में,
डूब जाया करती हैं,

वो हंसती भी है तो,
हंसाने के लिए।

-


1 JUN AT 21:57

अच्छा है,
आंसूओं का कोई रंग नहीं होता,
वरना तकिया,
मेरे ग़म कैसे छुपाता।

-


30 MAY AT 21:45

आज - कल हाल कुछ ऐसा है,
कि दिल को झूठा दिलासा देकर,
बस जी रहे हैं।

-


19 MAY AT 19:09

उसने बोला बस यही problem है,
बताती नहीं है तू,
उस वक्त मन‌‌ किया,
चल रहे सवालों के तुफान को,
बारी-बारी करके शांत कर लूं,
पर बिना कुछ बोले,
वक्त सारे जवाब दे देगा सोचकर,
मानो तुफान को जैसे शांत कर लिया हो मैंने,
जवाबों का तो पता नहीं लेकिन,
वक्त के साथ सवाल जरूर बढ़ गए हैं,
जो शायद अब पूछें भी नहीं जा सकते।

-


18 MAY AT 19:23

अपनों से नफ़रत,
ऐसे ही नहीं हुई मुझे,
मैंने अपने पापा को देखा है,
अपनों का साथ देते हुए।

-


14 MAY AT 19:11

पत्थरों के बीच में से,
हीरे को ढूंढने ( पहचानने) में वक्त जरूर लगा,
लेकिन आखिर में मैंने ढूंढ ही निकाला।

-


24 MAR AT 20:05

It hurts
When you never say no to someone
But that person says no even without thinking once.

-


Fetching Mamta Choudhary Quotes