ग़म में भी और खुशियों में भी
हर पल उसने दोस्ती निभाई है
किरदार कई मिले जिंदगी में
इस किरदार में दुनिया समाई है
हर राह हर मोड़ पर चले संग
साथ चलने की कसमें उठाई है
खून का रिश्ता ना सही लेकिन
उससे बढ़कर है वो मेरा भाई है
-
Abhishek Agrawal
(अbhishek)
1.5k Followers · 502 Following
'खुद को लिखता हूँ, कभी हालात लिखता हूँ,
कभी ख़यालात तो कभी ज़ज़्बात लिखता हूँ,
जो दिल तक आती है... read more
कभी ख़यालात तो कभी ज़ज़्बात लिखता हूँ,
जो दिल तक आती है... read more
Joined 13 October 2017
30 JUN AT 0:17
19 APR AT 0:46
इस बात से ज्यादा मुझे
कुछ और नहीं सता सकता
कि तुम याद आते हो
ये तुम्हे नहीं बता सकता-
17 APR AT 0:17
जो हुआ एक ही बार
तो ना होगा दूसरी बार
जो हुआ दूसरी बार
तो फिर होगा बार बार-
3 APR AT 12:55
जब कुछ दिन शेष हैं
फिर काहे का क्लेश है
जो पा लिया, विशेष है
जो रह गया अवशेष है-