वही पुराना है या कुछ नया है
-
Abhishek Agrawal
(अbhishek)
1.5k Followers · 502 Following
'खुद को लिखता हूँ, कभी हालात लिखता हूँ,
कभी ख़यालात तो कभी ज़ज़्बात लिखता हूँ,
जो दिल तक आती है... read more
कभी ख़यालात तो कभी ज़ज़्बात लिखता हूँ,
जो दिल तक आती है... read more
Joined 13 October 2017
2 SEP AT 11:37
आयेगा तेरे हिस्से में भी, कोई समंदर एक दिन
तू बारिश के एक कतरे के लिए, परेशा क्यों है-
27 AUG AT 0:30
जब भी बिखेरी
हवाओं ने बिखेरी ख़ुशबूएँ
फूलों ने कहाँ कभी
किसी के घर को महकाया-
27 AUG AT 0:24
कि ये जीवन फिर
मिल जाए दोबारा
तो इसे ऐसा जी सकूँ
जैसा मैं जीना चाहता था-
27 AUG AT 0:20
सफ़र के अंत तक साथ हो
समय के अनंत तक साथ हो
जीवन पर्यंत तक साथ हो
पतझड़ से बसंत तक साथ हो-
26 AUG AT 14:37
वरना होंठों से तो वो कुछ कहते नहीं
इस दिल के वीराने में आज भी है वो
वरना ऐसे वीराने में तो वो रहते नहीं
-