Abhishek Agrawal   (अbhishek)
1.5k Followers · 426 Following

read more
Joined 13 October 2017


read more
Joined 13 October 2017
26 MINUTES AGO

खो जाती हैं मुझसे
मेरी ही परछाइयाँ
उनसे मुलाक़ात को
दिल तरस जाता है ।

-


28 MINUTES AGO

मैं जी रहा हूँ
ज़िंदगी !
ज़िंदगी की तरह

-


30 MINUTES AGO

कब तलक नादान रहेगा
अब वक्त निकल रहा है
कब तक अनजान रहेगा
थोड़ा खिलखिला भी ले
कब तक यूँ बेजान रहेगा

-


AN HOUR AGO

सुना है जंगलों में भी इंसान रहते हैं
सुना है जंगलों में ही इंसान रहते हैं
वो जो रहते हैं शहरों के मकानों में
उनमे से कुछ घरों में इंसान रहते हैं

-


5 OCT AT 9:54

कड़वी चीज़ें हमेशा सेहत के लिए अच्छी होती हैं
फिर वो चाहे कड़वी बातें ही क्यों ना हो !

-


4 OCT AT 1:44

देह बाक़ी है बस
रूह से लूट चुका हूँ

-


4 OCT AT 1:41

मेरे अंदर का मैं
आईने में नज़र नहीं आता
आईने का मैं
जब झाँकेगा मेरे अंदर
तब शायद नज़र आयेगा
मेरे अंदर का मैं

-


4 OCT AT 1:38

कोई रावण जलता है
कोई राम जलाता है
मगर खत्म नहीं होता
ना रावण रह जाता है
ना ही राम बन पाता है

-


3 OCT AT 10:50

कैसे लाखों खर्च करके, ख़ुद को ग़रीब दिखाया जाता है
कैसे ख़ुद का महिमा मंडन करके, सच्चे स्वंत्रता के वीरो को दबाया जाता है
कैसे एक नेहरू की महत्वाकांक्षा के लिए, देश का बँटवारा किया जाता है
कैसे अंग्रेजों के साथ मिलकर, सेनानियों को फाँसी दी जाती है
कैसे २०% आबादी के लिए, ८०% आबादी को नज़रंदाज़ किया जाता है

-


2 OCT AT 19:28

मेरे पास कोई विकल्प नहीं था, तेरे सिवा
और होता भी अगर, बेशक मैं तुम्हें चुनता

-


Fetching Abhishek Agrawal Quotes