-
सारी उम्र हमें जिन हाथों ने सँभाला,
जिन हाथों ने बचपन मे गिरने से सँभाला,
आज भी उनके हाथों में मेरा हाथ है,
कैसे छोड़ दु इस हाथ को ये दादी माँ का साथ है!-
आंगन कि "चहल पहल" थी दादी,
बाबा की "ताजमहल" थी दादी,
अपने सभी बच्चों के मुश्किलों की हल थी दादी,
सुकून का "एक पल" थी दादी,
मां की "मीठी लोड़ी" थी दादी,
दूध जैसी "गोरी" थी दादी,
"शक्कर की बोरी" थी दादी,
ममता की खुली "तिजोरी" थी दादी,
दादी के बिना "घर" सुना लगता है,
दादी बिन "दोपहर" सुना लगता है,
दादी गाथा है, कहानी है,
दादी बचपन की एक "अनमोल निशानी" है..!!
:--स्तुति
-
कल रात पड़ोसवाली दादी अम्मा
मर गयीं,हाँ जी मर गयीं
सारा परिवार जिंदा था
जिससे,वो बुढ़िया मर गयी
'गम'दादी के चले जाने का
नहीं था,किसी को
मलाल ये था, कि अब
पेंशन नहीं मिलेगी।
वही कोने पर
फफक-फफक कर
रो रही थी बहू
जिसने कई सालों से
दादी के कमरे में
कदम नहीं रखा था
बेटा भी ग़मगीन बैठा था उदास
आखिर अब घर का खर्च
कैसे चलेगा........?
-
नीम की सीकों से दांत खोदती अम्मा चेहरे पे पड़ी तज़ुर्बे की झुर्रियों से टपकती ममता की छांव तले पलकर बड़े हुए बेटे की कैक्टसनुमा बातें आज भी अपनी मुस्कान के आंचल की ओट में बचपन की शरारतें समझ बाबा से छुपा लिया करती है।
-
कल जो बड़े शौक़ से सुनते थे कहानियां बच्चे।
अब मिलते है तो कई कहानियां बनाते है।-
तेरे बिना आज भी घर में एक दीप जला,
पर मन की गहराइयों में अंधेरा ही रहा,
तेरे होते, हर अपने ने मतलब से याद किया,
तेरे बाद, अपनो ने नहीं, ग़ैरों ने बे-मतलब प्यार दिया
तेरे बिना इस त्योहार में, ये घर मेरा अपना नहीं लगता,
सजता नहीं अब वो लइटों की जगमगाहट और अप्रतिम रंगों से,
बस, इक़ कोने में बिलखता रहता है एक मासूम दीया,
हवा संग रमकर, खोजता रहता है ख़ुशी की कोई वजह
तेरे बिना अब सजना संवरना, नए कपड़े, नई महक से, अब रास नहीं आता,
कि सूनी इन आँखों में, यादों के मोती उमड़ आते हैं,
कंठ में दब जाता है पूजा का हर स्वर,
सच्ची मुस्कान अब चेहरे पर खिलती नहीं
तेरे बिन मायूस रहता है घर का आंगन भी,
पटाखों की गूंज अब सन्नाटे में है खो जाती है,
याद है मुझे कि तुझे अंधेरा पसंद नहीं,
इसी कारण, हर दीवाली, एक दीप जला कर रखती हूँ-
पेड़ों पर झूले और दादी कि कहानियों में था
जीने का असली मज़ा तो इन्हीं नादानियों में था-
बाजू वाली दादी
बड़ी खुशी से पहनती हैं
सफ़ेद साड़ियां
उसने अलविदा कहा है
फिर मिलेंगे कहकर
अपने प्रियतम को ।
सफ़ेद साड़ी और
माथे पर सफ़ेद बाल
वो सजती नहीं है
बस बालों को देखकर
हंसते हुए बोलती है
अब कुछ ही दूर खड़े हैं
तेरे दादा जी ।
वो कहती है
सफ़ेद बाल और
सफ़ेद साड़ियां
एक ही उमर के
दो श्रृंगार हैं।
-