विकास सिंह पटेल'शब्द'   (विकास सिंह पटेल 'शब्द')
1.3k Followers · 962 Following

आगंतुक को नमस्कार🙏🙏
Joined 29 February 2020


आगंतुक को नमस्कार🙏🙏
Joined 29 February 2020

चलने का बोध होना
अच्छी बात है,
रोड आपकी है
ये ख्याल गलत है।

-



कई शाखाएं और अधिकतम पत्ते
सब पर्याप्त है, अतिरिक्त नही
परिवार समेटना किसी वृक्ष से सीखें।

-



शायद सम्मान
सूचक शब्द
इसलिए
गढ़े गए कि
जहां प्रेम में
रिक्तता आए
वहां ये
खाली स्थान भर सके।

-



हर शख्स अब बहुत मीठा बोलता है
खारेपन वाले लोग समंदर हुआ करते थे

-



डायनासोर खत्म हों गए,
व्हेल का अस्तित्व खतरे में
सहजता स्वभाव में हो
और सरलता जीवन में तब
आप एक तितली सा
महकता जीवन जी सकते हैं।

-



इस आपाधापी
भागदौड़ में,
पहले हड़बड़ाहट हुई
फिर घबराहट,
मुंह से अचानक निकला
"अम्मा"
तब जाकर सांस आयी
फिर आंखों से आंसू.....

-



नामुनासिब सी जिंदगी
मुनासिब तेरा ख़्याल बस

-



सामने हैं मंजिल
क्यों देखता है इधर-उधर
गमज़दा'गमजुदा'कर
राह पकड़ और सीधे चल!

-



टूटी सी कोई बेल,न जाने कब की जुड़ी रही
सूखा था कोइ पेड़,जाने कब से खड़ा रहा
इक धागा ही था टूट गया,कोई बंधन था क्या'छूट गया'
जब तय थी'हद',क्यो तय कर ली,'सरहद'
अनजाने रिश्तेजुड़े रहे,जाने पहचाने छूट गए
बेमौसम जब बारिश आयी,फिर सावन आने छूट गए
मैं खड़ा रहा चौराहे पे,वो गली सुहानी छूट गयी
सब कुछ तो बोला बस,बात बताना भूल गया
जो खड़े खड़े मुस्काता है,क्या ज़ख्म पुराना भूल गया।

















-



सभ्यता की शुरुआत में
मशीनरी कि आवश्यकता थी,
आज आधुनिकता के दौर में
मशीनरी सभ्यता ही खा गई।

-


Fetching विकास सिंह पटेल'शब्द' Quotes