QUOTES ON #तूफ़ान

#तूफ़ान quotes

Trending | Latest
15 AUG 2020 AT 18:28

आज दिल में उठा
लहरों सा तूफान है,
कोई साहिल मिल
जाए वरना रूकने
वाला यह तूफान
कहा है |

-


17 AUG 2020 AT 8:05

मेरी ख़ामोशी बस लबों पर है
दिल में तो तूफ़ान सा मचा है
किसको सुनाऊं अपने दिल का हाल
यहां तो हर शख्स दिलजला बैठा है

-


20 MAY 2022 AT 11:18

अब पुराने हो गए थे पत्ते साहेब,
कदीम महत्ता न समझी साखाओं ने...
गिराने की फ़िराक में तूफ़ान खड़े थे,
इल्ज़ाम उड़ाने का लिया हवाओं ने...।
#क्या_साहेब

-


7 APR 2020 AT 14:34

यूं तो उखड़े उखड़े हैं सब
इस तबाहगार तूफ़ान से मगर,
दो आंखें हैं जो खुश हुई हैं
इस बवंडर को देख कर।

आया नहीं कभी जो
लाख बुलाने पर भी,
आज घर को लौटा है वो,
इस तूफ़ान से डर कर।

कहती है वो कि क्या हुआ जो
घर की छत लूट ली इस तूफ़ान ने आकर,
अरसे बाद मुस्कुराहट देखी है आइने में आज,
जो बंजर कर गई थी चेहरा, बस आंसूओं के
निशान छोड़ कर

-


27 MAR 2021 AT 18:30

हाल बेहाल है और चाल में खुमारी है
मैं बिमार हूँ मुझे इश्क़ की बीमारी है

हुस्न का शहर और हसीनों का मेला है
एक सौदागर हूँ मैं मेरी नज़र कुँवारी है

ये दिल भी मानता नही बड़ा नालायक है
बुरी आदते ज़माने की इसको पड़ी सारी हैं

रोक सके जो कोई तो रोक ले इस सागर को
नदियों को ख़ुद में मिलाना ये आदत हमारी है

क्या हुआ जो एक हवा का झोंका चला गया
ख़ामोश नही हूँ मैं ये तो तूफ़ान की तैयारी है

"Sagar- Ocean Of Love"

-


12 NOV 2018 AT 15:29

वाकिफ़ कहाँ हैं वो अभी हमारे तूफ़ान से "अरज"
सिर्फ़ अंधेरा समझ कर अंदर चले आए जा रहें हैं।

-


22 JAN 2020 AT 0:16

खुद ही जलाया है जुनून दिल के अंदर हमने,
कुछ इस कदर संवारा हैं अपना मुकद्दर हमने,
क्यों डराते हो हमे तूफानों का नाम लेकर,
अब तक पार किए हैं तैर कर समंदर हमने..

-


4 OCT 2020 AT 10:39

कसम उन्हें दो जो बीच भंवर में छोड़ जाते हैं,
उठे तूफ़ान तो अपने हौंसले को हम बढ़ाते है।

हम वो है जो अपनी जान पर भी खेल जाते हैं,
पर इस ज़िन्दगी को चल अब भंवर में डुबाते है।

-


4 JUN 2020 AT 14:14

हमने देखा है तहरीरों संग पन्नों को गुम हो जाते हुए
गुमां में है कौन के वो रहेगा यहां सदा के लिए
ज़रूरी है अपनी,अपनों की ख़बर सभी को रहे
ज़र्रा तूफ़ान उठाके दहशत न बना आसमां के लिए

-



दिल में उठा इक तूफ़ान है,
क्या पता जाने,
कोनसी दिशा में रुख मोड़ ले।

-